हरियाणा के पशुओं को घर बैठे मिलेगा उपचार, कॉल करते ही 200 एम्बुलेंस दौड़ेंगी घर- घर

भिवानी | हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए पारंपरिक खेती के अलावा पशुपालन, मत्स्य पालन, बागवानी जैसी योजनाओं को बढ़ावा दे रही है ताकि किसान इन्हें अपनाकर मजबूत बन सकें. उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग पुलिस (PCR) के डायल 112 की तर्ज पर 200 एंबुलेंस तैयार कर रहा है. दरअसल, वे शनिवार को भिवानी के बहल में लुवास हिसार द्वारा स्थापित हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र के उद्घाटन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे.

Cow and Buffalo

उन्होंने बताया कि पशुपालन क्षेत्र में लागू की गई योजनाओं से हरियाणा दुग्ध उत्पादन में देशभर में दूसरे स्थान पर आ गया है. राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित अधिकांश योजनाएँ किसान के उत्थान एवं विकास से संबंधित हैं.

प्रदेश में किया है सड़कों की मरम्मत और निर्माण

उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों को तीन प्रकार से मजबूत बनाया है. फसल बुआई के समय खाद, बीज सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ ही किसान की उपज की एमएसपी (MSP) पर खरीद सुनिश्चित की गई है. इसके अलावा, प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई फसलों का पूरा मुआवजा देकर खेती को जोखिम मुक्त बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि लोहारू क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देने के लिए जहां नहरों की मरम्मत और नई नहरें बनाई गई हैं तो वहीं टेल तक पहुंचने का प्रयास किया गया है. इसके अलावा, पूरे प्रदेश में सड़कों का सुधार और नई सड़कें बनाई गई हैं. पूरे विधानसभाओं में बिना दरें बढ़ाये 20 से 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है.

पशुओं को घर बैठे मिलेगी सुविधा

कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि लुवास के बहल में बनने वाला केंद्र क्षेत्र के किसानों व पशुपालकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. अब लोगों को पशु चिकित्सा के लिए हिसार नहीं जाना पड़ेगा. इस केंद्र में पशुपालकों को पशुओं के विभिन्न रोगों के लिए एक्स- रे, अल्ट्रासाउंड, सर्जरी, गायनी की पूरी सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा, केंद्र ऐसी नस्ल के जानवर तैयार करने के लिए ईटीटी (एम्ब्रो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी) की तकनीक पर काम करेगा. इससे दूध भी अधिक मिलेगा और नस्ल भी सुधरेगी.

उन्होंने बताया कि यह राज्य का तीसरा ऐसा केंद्र है. जिसमें ये सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. विभाग द्वारा 70 पशु चिकित्सा एम्बुलेंस खरीदी जा चुकी हैं तथा 130 एम्बुलेंस खरीदी जानी शेष हैं. उनके लिए एक टोल फ्री नंबर दिया जाएगा. जिस पर कॉल करने पर पशुपालक को अपने घर, दरवाजे पर बीमार पशु के लिए चिकित्सा सेवा मिलेगी.

विपक्ष के पास नहीं है मुद्दा: दलाल

उन्होंने बताया कि उनके पास (विपक्षी दलों) कोई मुद्दा नहीं है, वे केवल प्रचार- प्रसार में लगे हैं. इससे लोगों को सावधान रहना होगा. कार्यक्रम में लुवास के वीसी डॉ. विनोद वर्मा ने बताया कि लुवास का प्रयास रहेगा कि इस केंद्र में अधिक से अधिक सेवाएं दी जाएं ताकि क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल सके. लुवास के अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल ने केंद्र की विभिन्न सेवाओं की जानकारी देते हुए पशुपालकों को योजनाओं से जुड़ने को कहा. इस मौके पर काफी लोग उपस्थित रहे.

जल्द होगा पोषण अनुसंधान केंद्र का निर्माण

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बहल के निकट गोकलपुरा गांव में बनने वाले हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पौष्टिक अनाज अनुसंधान केंद्र के चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने केन्द्र में तैयार किये गये विभिन्न कमरों के उपयोग की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को केंद्र में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि निर्माण में सही गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जाना चाहिए. साथ ही, उन्होंने केंद्र में पानी, बिजली और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ. बलवान सिंह मंडल, कपिल अरोड़ा, डॉ. सुरेंद्र धनखड़, डॉ. सतीश खोखर, डॉ. गुलाब सिंह, डॉ. देवव्रत यादव मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!