HSSC: ग्रुप सी की मुख्य परीक्षा में क्या होगी देरी, यहाँ जानिए परीक्षा से जुडी बड़ी अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से सभी CET क्वालीफाई उम्मीदवारों का संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है. ऐसे में आवेदकों की तरफ से रिजल्ट में काफी कमियां गिनाई गई है. HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया था कि सबसे पहले रिजल्ट की खामियों पर ध्यान दिया जाएगा और उन्हें अपने स्तर पर सुधारने की कोशिश की जाएगी.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

सीईटी मुख्य परीक्षा में क्या होगी देरी

अध्यक्ष से जब पूछा गया कि सीईटी का संशोधित रिजल्ट जारी हो चुका है तो क्या ग्रुप सी पदों की मुख्य परीक्षा में अभी वक्त लगेगा. क्या यह 15- 16 जुलाई से आगे खिसक सकती है. इस पर अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि अभी तो सीईटी परिणाम की खामियों पर आयोग की तरफ से अपने स्तर पर काम जारी है. यह होने के बाद ग्रुप के अनुसार, कट ऑफ भी सार्वजनिक की जाएगी तो उस पर भी कुछ उम्मीदवार आपत्ति जाहिर कर सकते हैं जिन्हें आयोग की तरफ से सुना जाएगा. उसके बाद, परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा.

जुलाई के आखिर तक शुरू होगी परीक्षा

उन्होंने कहा कि यह शेड्यूल निश्चित तौर पर 15- 16 जुलाई से तो आगे जाएगा. संभावना है कि जुलाई के अंत तक परीक्षा की शुरुआत हो जाए. अध्यक्ष से जब आंसर की के बारे में पूछा गया कि उम्मीदवारों का कहना है कि उन्होंने आंसर- की पर आपत्तियां जताई थी मगर उसे सही नहीं किया गया और पुराना रिजल्ट जारी कर दिया. इस पर अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आंसर- की पर आई सभी आपत्तियों को पहले ही देखा जा चुका है. उसके बाद ही, रिजल्ट जारी किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!