हरियाणा में अंत्योदय परिवारों को मिलेगा रोड़वेज बस में फ्री सफर का लाभ, जानें सरकार की हैप्पी योजना

चंडीगढ़ | सूबे में अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए हरियाणा की मनोहर सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और इन्हीं में से एक हाल ही शुरू की गई हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) है. इस योजना के तहत, अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को रोडवेज बस में नि:शुल्क सफर का लाभ मिलेगा. इसके तहत, अंत्योदय परिवारों को हर साल 1 हजार किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा.

Haryana Roadways Bus

जीवनस्तर में सुधार करना लक्ष्य

मनोहर सरकार द्वारा शुरू की गई हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के अंत्योदय परिवारों को मुफ्त में रोडवेज बस की यात्रा का लाभ देना है ताकि उनके जीवनस्तर में सुधार हो सकें. इस योजना के तहत, ऐसे परिवार बिना कोई पैसा खर्च किए रोड़वेज बसों के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से सफर कर सकेंगे. यह योजना अंत्योदय परिवारों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकेगा.

ऐसे परिवारों को मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत, उन अंत्योदय परिवारों को लाभ मिलेगा जिन परिवारों में 3 से ज्यादा सदस्य हैं और उनकी पारिवारिक वार्षिक इनकम 1 लाख रुपए से कम होगी. वहीं, अंत्योदय परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर साल 1 हजार किलोमीटर तक फ्री यात्रा का लाभ दिया जाएगा.

योजना के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

हरियाणा के अंत्योदय परिवार ही हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के लिए पात्र होंगे. आवेदक के परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. जिन परिवारों में 3 से अधिक सदस्य होंगे वे परिवार ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. आवेदनकर्ता हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!