डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी योजना की आवेदन तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक मिलेगा मौका

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी विद्यार्थी संशोधित योजना के लिए आवेदन करने की तिथि को लेकर बड़ा फैसला किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब 31 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी गई है. डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar Scholarship) मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत 10वीं, 12वीं और स्नातक कक्षाओं में मेरिट प्राप्त करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. यह छात्रवृत्ति ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के अनुसार, अंकों के प्रतिशत के आधार पर दी जाती है.

Scholarship

डीसी ने दी ये जानकारी

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि अनुसूचित वर्ग में शहरी छात्र को 10वीं कक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने पर और ग्रामीण छात्र को 60 प्रतिशत अंक लाने पर 8,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है. 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले शहरी बालक- बालिका को 8 से 10 हजार रुपये दिये जायेंगे.

पिछड़ा वर्ग ए के लिए शहर एवं गांव के अनुसार, 10वीं कक्षा में 70 प्रतिशत एवं 60 प्रतिशत की समान शर्त रखी गयी है एवं पिछड़ा वर्ग बी के लिए यही शर्त 80 प्रतिशत एवं 75 प्रतिशत रखी गयी है. अन्य श्रेणियों में भी शहरी छात्रों को 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक और ग्रामीण छात्रों को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है.

ग्रामीण छात्रों के लिए 70 फीसदी अंक लाना जरूरी

ग्रामीण छात्रों के लिए 70 फीसदी अंक लाना जरूरी है. एससी वर्ग में स्नातक कक्षा में 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले शहरी विद्यार्थियों को तथा 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले ग्रामीण विद्यार्थियों को 9 से 12 हजार रुपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है. मैट्रिक में मेरिट हासिल करने वाले छात्रों को 8,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है.

ये होने चाहिए दस्तावेज

आवेदन के लिए शैक्षिक प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, 4 लाख रुपये से कम वार्षिक आय का प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज संलग्न करना आवश्यक है. छात्र अपना आवेदन सरल हरियाणा पोर्टल पर 1 जनवरी 2024 तक कर सकते हैं. छात्रों को इस तिथि का ध्यान देना होगा. अगर इसके बाद आवेदन किया जाता है तो स्वीकार नहीं होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!