हरियाणा में गरीबों को मिलेगा आशियाना, प्लाट या फ्लैट के लिए इस पोर्टल पर फटाफट करें आवेदन

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार गरीब परिवारों के सिर पर छत पर की व्यवस्था करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठा रही है. प्रदेश सरकार ने करीब 3 लाख लोग ऐसे चिह्नित किए हैं, जिनके पास स्वयं का अपना घर या फिर घर बनाने के लिए जमीन या फ्लैट नहीं है. ये वो गरीब लोग हैं, जिनकी सालाना आमदनी 1 लाख 80 हजार रूपए से कम है. ऐसे में मनोहर लाल इन गरीब लोगों को ‘मुख्यमंत्री आवास योजना’ के तहत घर (प्लाट या फ्लैट) उपलब्ध कराएगी.

House Ghar Flat

लोन की होगी व्यवस्था

पहले चरण में सूबे के 14 शहरों के लिए 10,542 फ्लैट उपलब्ध करा दिए गए हैं, जो गरीब लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए उन्हें प्रारंभिक राशि 10 हजार रुपये जमा करवाकर अपनी पसंद के प्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

करीब एक पखवाड़े के बाद इन सभी शहरों के प्लाटों को अलॉट करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी. बैंकों से व्यवस्था करवाकर बाकी राशि के लोन की व्यवस्था होगी तथा काफी बड़ा हिस्सा हरियाणा सरकार अपने खजाने से वहन करेगी. वहीं, 5 से 20 साल तक के लिए लोन की व्यवस्था रहेगी.

इस पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन

सीएम मनोहर लाल ने “मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना” के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ कर दिया है. इस योजना के तहत अपना प्लाट सुरक्षित करने के लिए पोर्टल की आधिकारिक शुरुआत 1 फरवरी से हो चुकी है. पात्र आवेदक अब ‘हाउसिंग फॉर ऑल विभाग’ की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने पोर्टल शुभारंभ के अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लाट आवंटन प्रक्रिया में घुमंतू जाति, विधवा तथा अनुसूचित जाति के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाए. इस योजना के तहत आवेदकों को आवेदन करते समय 10 हजार रूपए की बुकिंग राशि जमा करवानी होगी.

इन 14 शहरों के लिए आवेदन

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना पोर्टल पर प्लाट बुकिंग के पहले चरण में 14 शहरों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. इनमें रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, पलवल, जुलाना, गोहाना, सिरसा, फतेहाबाद, सफीदो, जगाधरी और पिंजौर शहर शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!