प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जल्द करें खरीफ फसलों का रजिस्ट्रेशन, ये है अंतिम तिथि

चंडीगढ़ | देश के ज्यादातर राज्यों में खरीफ फसलों की बुआई और रोपाई का काम चल रहा है. इस बीच मॉनसून के चलते कई राज्यों में बारिश का सिलसिला भी जारी है. हरियाणा जैसे कृषि प्रधान राज्य भी औसत से अधिक बारिश के कारण भारी जल- जमाव का सामना कर रहे हैं. किसानों की फसलें बर्बाद होने की भी खबरें आ रही हैं. ऐसे किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक अच्छा विकल्प बनकर उभरी है.

Fasal

31 जुलाई अंतिम दिन

खेती करना कभी आसान काम नहीं रहा. फिलहाल, सरकार ने खरीफ फसलों के बीमा के लिए आवेदन मांगे थे. किसान 31 जुलाई तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल पर जाकर अपनी फसलों का बीमा अवश्य करा सकते हैं. पहले खराब फसल पर सामूहिक स्तर पर ही लाभ मिलता था. प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों के नुकसान पर किसानों को बीमा कंपनियों द्वारा मुआवजा दिया जाता है.

आवेदन की विधि

  • पीएमएफबीवाई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें.
  • अब अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करें और अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो गेस्ट फार्मर के तौर पर लॉगइन करें.
  • नाम, पता, उम्र, राज्य आदि जैसे सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.

आवश्यक दस्तावेज

  • राशन पत्रिका
  • बैंक खाता संख्या आधार से लिंक
  • पहचान पत्र
  • किसान का एक पासपोर्ट आकार का फोटो
  • खेत खसरा नंबर
  • किसान का निवास प्रमाण पत्र
  • अगर खेत किराये पर लिया है तो खेत के मालिक के साथ हुए एग्रीमेंट की फोटो कॉपी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!