हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का समापन, 7 जिलों में 255 किमी पैदल चले राहुल गांधी; पहली बार पहुंचे थे अंबाला

चंडीगढ़ | राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में समाप्त हो गई है. अब यात्रा पंजाब में प्रवेश कर रही है. खास बात यह है कि राहुल गांधी पहली बार अंबाला पहुंचे थे. गांधी परिवार की तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने वर्ष 1978 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने वर्ष 1984 और 1991 में अंबाला लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रचार किया है. इतना ही नहीं, साल 2004 में सोनिया गांधी चुनाव प्रचार के लिए अंबाला कैंट के गांधी मैदान भी पहुंची थीं.

Bharat Jodo Yatra

फिल्म अभिनेता राज बब्बर आए नजर

अंतिम दिन यात्रा अंबाला में थी. जहां फिल्म अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर भी साथ नजर आए. राहुल गांधी को शाम को पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर तक पैदल जाना था. हालांकि, कार्यक्रम में अचानक बदलाव करते हुए राहुल गांधी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे. इसके बाद, अब यात्रा और ध्वजारोहण समारोह मंगलवार सुबह होगा. वह सबसे पहले फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेकेंगे. उसके बाद सरहिंद में फ्लेैग एक्सचेंज होगा.

हरियाणा में 255 किलोमीटर चले पैदल

दो चरण की यात्रा के दौरान राहुल गांधी 255 किलोमीटर पैदल चले. इसमें उन्होंने 7 जिलों को कवर किया. पहले चरण में नूंह, फरीदाबाद और गुरुग्राम को कवर किया गया. दूसरे चरण में यात्रा पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अम्बाला गई. राहुल गांधी कुल 8 दिन हरियाणा में रहे.

हरियाणा में गड्ढों में सड़कें: कांग्रेस प्रवक्ता

यात्रा के अंतिम दिन अंबाला में एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा में सड़कों पर गड्ढे नहीं हैं बल्कि गड्ढे वाली सड़कें हैं. जब हम पहली बार नूंह गए थे तो हमें कहा गया था कि आओ और देखो अम्बाला- पानीपत की सड़कें कितनी अच्छी हैं. यहां आने पर गड्ढों में तारकोल दिखाई देता है.

यह हरियाणा के नाम पर धब्बा है. पहले केंद्र सरकार की बैठक होती थी तो सभी को कहा जाता था कि हरियाणा की सड़कों को देखो और अपने राज्य में ऐसा बनाओ. मध्य प्रदेश के बाद अब हरियाणा में भी सड़कों का बुरा हाल देखने को मिला है. जयराम रमेश ने कहा कि मैं खुद चोटिल हो चुका हुं. इससे पहले भिवानी के तोशाम से विधायक किरण चौधरी भी गड्ढों में गिरकर घायल हो चुकी हैं. हरियाणा में हमें न केवल ठंड का सामना करना पड़ा बल्कि सभी 7 जिलों में खराब सड़कों का भी सामना करना पड़ा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!