हरियाणा के 10वीं और 12वीं के छात्रों को बड़ा झटका, यह काम नहीं किया तो फंस सकता है रोल नंबर

चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों को सरकार ने झटका दिया है. बोर्ड परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को टैबलेट स्कूल में जमा कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए गाइडलाइंस (SOP) जारी की है. 10वीं के सरकारी हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के साथ- साथ स्कूलों को भी इस एसओपी का पालन करना होगा.

School

पत्र में लिखी ये बात

हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि ई- एक्ट के तहत, 10वीं और 12वीं के छात्रों को टैबलेट और डाटा सिम बांटे गए हैं. यह वितरण पुस्तकालय प्रणाली के माध्यम से किया जाता है. जिसके अनुसार, टेबलेट विद्यालय की संपत्ति है. इस कारण से छात्र के स्कूल छोड़ने या स्कूल बदलने की स्थिति में छात्र को टैबलेट को पुस्तकालय में वापस करना पड़ता है.

इन पर नियम होगा लागू

शिक्षा विभाग की एसओपी के अनुसार, यह व्यवस्था उन विद्यार्थियों पर लागू होगी जो हाई स्कूल या हाई स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं. उन्हें मौजूदा स्कूल से दूसरे स्कूल में जाना पड़ता है. इसी तरह 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र भी वार्षिक परीक्षा पास करने के बाद स्कूल छोड़ देंगे.

ऐसे रोल नंबर किया जाएगा जारी

छात्रों को जिस दिन बोर्ड परीक्षा रोल नंबर प्राप्त होंगे उसी दिन टैबलेट के साथ प्राप्त टैबलेट, चार्जर, सिम और अन्य सामान स्कूल में जमा करना होगा. बिना टैबलेट जमा कराए किसी भी छात्र को किसी भी परिस्थिति में रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा. यदि छात्र के पास टेबलेट का बॉक्स नहीं है तो प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि टैबलेट के पीछे आईएमईआई नंबर स्थायी मार्कर से लिखा हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!