शिक्षा विभाग की मुहिम: हरियाणा में मजबूत होगा भाई- बहन का रिश्ता, आपस में चिट्ठी लिखकर देंगे रक्षाबंधन की बधाई

चंडीगढ़ | हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 3, 4 व 5 के विद्यार्थी अब अपने भाई- बहन को चिट्ठी लिखकर पुराने दौर की तरह बधाई संदेश भेजेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने चिट्ठी प्रोजेक्ट चलाया है. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत विद्यार्थियों को खुद चिट्ठी लिखनी होगी और पोस्ट कार्ड भी खुद डाकघर से खरीदकर लाना होगा.

Raksha Bandhan Rakhi

इससे विद्यार्थियों में चिट्ठी लिखने की क्षमता तो विकसित होगी ही साथ में विद्यार्थी डाक भेजना भी सीखेंगे. इसके लिए निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश जारी कर दिए हैं.

डिजिटल युग में हस्तलिखित संवाद को मिलेगा बढ़ावा

इस परियोजना कार्य के लिए विभाग की ओर से 4 दिनों का शेड्यूल भी बनाया जाएगा. चिट्ठी लिखने व उसे पार्सल करने तक माता- पिता बच्चों का सहयोग करेंगे. शिक्षक की सलाह से यह चिट्ठी लिखी जाएगी. इस चिट्ठी को लड़कियां अपने भाईयों व लड़के अपनी बहनों को लिखेंगे. इससे न केवल भाई- बहन के रिश्ते मजबूत होंगे, बल्कि बच्चों को पारंपरिक संवाद की खुशी भी मिलेगी और डिजिटल युग में हस्तलिखित संवाद को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही, विद्यार्थियों को पत्रों के प्रकार, लेटर बॉक्स, डाकिया के बारे में जागरूक होने का मौका मिलेगा.

पढ़ाई के साथ चिट्ठी लिखकर पार्सल करना सीखेंगे विद्यार्थी

विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ- साथ उन चीजों का भी ज्ञान होना चाहिए, जिनसे उसे समय- समय पर काम पड़ता है. यानी जो बच्चों को वास्तविक तौर पर साक्षर करती हैं. वर्षों पहले लोग दूर के रिश्तेदारों को हालचाल पूछने के लिए चिट्ठी भेजा करते थे, जो अब विद्यार्थी भी उसी तरह चिट्ठी भेजकर उस अनुभव को महसूस करेंगे.

स्कूल बनाएगा शेड्यूल

इस प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए स्कूलों की ओर से शेड्यूल बनाया जाएगा. जिसमें सबसे पहले बच्चे शिक्षकों की सहायता से चिट्ठी लिखेंगे. उसके बाद, स्थानीय पोस्ट ऑफिस से पोस्ट कार्ड खरीदकर लाएंगे. पोस्ट कार्ड खरीदकर लाने के बाद बच्चे माता- पिता के साथ पोस्ट ऑफिस जाएंगे और डाकियां की मदद से पार्सल करेंगे. जिसके बाद, पत्र प्राप्तकर्ता के पास पहुंचेगा तो वह बड़े- बुजुर्गों को पढ़कर सुनाएगा और स्कूल में ले जाकर चिट्ठी की फोटो शिक्षकों से सांझा करेगा. बता दें कि यह पत्र बच्चों को डाकघर या लेटर बॉक्स में ही भेजना होगा.

स्कूलों को पत्र जारी कर दिया आदेश

बीईओ सत्यपाल सिंह धूपिया ने बताया कि इस चिट्ठी प्रोजेक्ट में विद्यार्थी अपने भाई या बहन को पत्र (चिट्ठी) लिखकर रक्षाबंधन के बधाई संदेश भेजेंगे. इसके लिए निदेशालय ने आदेश जारी कर बताया है. अब विद्यार्थी पुराने दौर की एक्टिविटी से रूबरू होंगे क्योंकि पुराने समय में अक्सर चिट्ठी लिखकर ही रिश्तेदारों का हालचाल लिया जाता था. इससे विद्यार्थियों को गज़ब का फायदा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!