हरियाणा में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 26 जून तक करे आवेदन

चंडीगढ़ | हरियाणा के 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेस्ट चांस आया है. ऐसे उम्मीदवारों के लिए हरियाणा राज्य सरकार में ग्रुप डी के 13,536 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने वाली है. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 26 जून 2023 है इसलिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. उनके पास आवेदन करने का आखिरी मौका है. गाइडलाइन के मुताबिक, पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.

JOB

10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. पात्र उम्मीदवारों के पास मैट्रिक में हिंदी या संस्कृत विषय होना अनिवार्य है. इसके साथ ही, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

हरियाणा राज्य से आने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी. आवेदन पत्र भरने के साथ- साथ उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की गई है. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों और हरियाणा राज्य की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा.

HSSC ग्रुप डी भर्ती 2023: चयन प्रक्रिया

हरियाणा ग्रुप डी भर्ती 2023 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कॉमन एबिलिटी टेस्ट और सामाजिक- आर्थिक मानदंड प्रक्रिया से गुजरना होगा. सामान्य योग्यता परीक्षण के लिए 95 प्रतिशत वेटेज और सामाजिक- आर्थिक मानदंडों के लिए 5 प्रतिशत वेटेज निर्धारित किया गया है. दोनों प्रक्रियाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी. जिन अभर्थियों का नाम मैरिट लिस्ट में आएगा उन्हें रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!