हरियाणा में 42 दिन बाद क्लर्कों की हड़ताल ख़त्म, आज से काम पर लौटेंगे; सरकार से बनी सहमति

चंडीगढ़ | हरियाणा में 42 दिनों के बाद क्लर्कों की हड़ताल अब खत्म हो गई है. देर रात CM खट्टर के साथ एसोसिएशन पदाधिकारियों की एक बैठक में क्लर्क हड़ताल खत्म करने पर सहमति बनीं, जिसके बाद क्लर्क अपने काम पर लौट गए. इस बैठक में सरकार की ओर से 21,700 रुपए वेतनमान की पेशकश की गई थी, लेकिन एसोसिएशन ने इसे खारिज कर दिया था. काफी मशक्कत के बाद यह फैसला लिया गया कि इस मामले में दो सेवानिवृत्त आईएएस (IAS) अधिकारियों सहित 4 से 5 सदस्यों की एक समिति बनाई जाएगी. यह समिति 3 माह तक लिपिकों की सभी मांगों पर चर्चा करेगी और फिर अपना फैसला सुनाएगी.

OFFICE

हड़ताल तोड़ने के लिए सरकार ने लागू किया नो वर्क नो पे

बता दें कि हरियाणा में क्लर्क एसोसिएशन के बैनर तले राज्य के 15,000 से ज्यादा क्लर्क 5 जुलाई से लगातार हड़ताल पर बैठे हुए हैं. हड़ताली कर्मचारियों पर सरकार पहले ही नो वर्क, नो पे का नियम लागू कर चुकी है. हड़ताल को तोड़ने के लिए सरकार ने अब एस्मा लगा दिया है. इसके तहत कोई भी सरकारी कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं हो सकता. हड़ताल पर बैठे लिपिकों को मनाने के लिए अब तक 5 दौर की बैठक भी हो चुकी है, लेकिन अब उनका आपस में सरकार के साथ समझौता हो सका है.

एस्मा भी लागू कर चुकी है सरकार

खट्टर सरकार ने देर रात बैठक से पहले एस्मा (हरियाणा आवश्यक सेवा-रखरखाव अधिनियम) लागू कर दिया था. शनिवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हड़ताली कर्मचारियों पर एस्मा लगाने का आदेश जारी किया था, लेकिन अब सरकार ने इसे वापस ले लिया है. इसके अलावा भी सरकार की ओर से कई प्रयास हड़ताल को तोड़ने के लिए जारी किए जा चुके हैं. हालांकि, कुछ क्लर्कों का अभी भी कहना है कि सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो उनकी ओर से फिर हड़ताल शुरू की जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!