CM खट्टर का ऐलान: बाढ़ से घरों को हुए नुकसान और मृतकों के परिजनों को मिलेगी इतनी राशि

चंडीगढ़ | हरियाणा के CM ने बुधवार को राज्य में हो रही भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए लगभग 4- 5 जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही, अंबाला में अधिकारियों के साथ बैठक ली और मौके के हालातों को जाना. वहीं, एयरफोर्स स्टेशन का जायजा लिया. साथ ही, अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिये.

Webp.net compress image 11

चार लाख मिलेगा मुआवजा

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आपदा में जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके घरों की मरम्मत के लिए जो भी प्रावधान होगा. उसके अनुसार, सरकार मदद करेगी. सीएम ने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान अंबाला में हुआ है. साथ ही, उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के गांवों में ज्यादा नुकसान हुआ है. पानीपत, कैथल, यमुनानगर और पंचकूला में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है. 10 लोगों की मौत पर उन्होंने कहा कि सभी को 4 लाख रूपये मुआवजा मिलेगा. जानवरों को जो नुकसान पहुंचा है उसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कही ये बात

सीएम मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जहां भोजन की जरूरत है. वहां भोजन की व्यवस्था की जा रही है, जहां पानी की जरूरत है. वहां पानी के टैंकर की व्यवस्था की जा रही है. पशुओं के चारे के संबंध में कहा कि जिला स्तर पर जहां भी व्यवस्था हो सके, जिला स्तर पर करें. अन्यथा अन्य जिलों से भी चारा मंगाया जायेगा.

अगर वायुसेना के जरिए भी पहले खाना पहुंचाने की जरूरत पड़ी तो पहुंचाया जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि औसत से अधिक बारिश और हिमाचल प्रदेश और पंजाब से आ रहे पानी के कारण प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. कुछ जगहों पर तो सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. बारिश से 7 जिले अंबाला, पचंकूला, कुरूक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पानीपत और कैथल ज्यादा प्रभावित हुए हैं. राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बाढ़ से चार जिलों में काफी नुकसान हुआ है. 239 गांव प्रभावित हुए हैं. पानीपत रिफाइनरी के बाद पानीपत, करनाल, यमुनानगर और अंबाला का सर्वे किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने पानीपत रिफाइनरी और संस्थाओं से राहत कार्य की अपील की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!