BPL परिवारों को नए साल पर मिलेगी बड़ी सौगात, सीएम खट्टर आनलाइन जारी करेंगे नए पीले राशन कार्ड

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार नए साल के शुभ अवसर पर BPL परिवारों को बड़ी सौगात देने जा रही है. प्रदेश सरकार इस दिन करीब 29 लाख बीपीएल परिवारों को आनलाइन नए पीले राशन कार्ड का तोहफा देगी. सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक Click के जरिए राशनकार्ड वितरित करेंगे. बता दें कि सरकार ने BPLCard के लिए न्यूनतम सालाना आमदनी का दायरा 1.20 लाख रुपए से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपए कर दिया है, जिससे लाभार्थी परिवारों की संख्या का आंकड़ा 11.50 लाख से बढ़कर 28.93 लाख पर पहुंच गया है.

Haryana Ration Card

प्रदेश में गरीब परिवारों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सीएम मनोहर लाल ने सूचना प्रौद्योगिकी का सहारा लिया है. पीले राशनकार्ड को लेकर प्रदेश में राजनीति भी चरम सीमा पर हो रही थी. ऐसे में अब गरीब परिवारों को पीले राशनकार्ड के लिए कही भटकने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी बल्कि उन्हें सीधे घर बैठे यह सुविधा मिलेगी.

सीएम मनोहर लाल ने पात्र परिवारों को लाभ देने के उद्देश्य से निर्देश जारी किए थे कि पिछली सरकारों के बीपीएल सर्वे रद्द किए जाएं और नए सिरे से सर्वेक्षण करवाया जाएं. सीएम के आदेश पर नागरिक सूचना संसाधन विभाग ने बीपीएल परिवारों के आंकड़ों का मिलान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले महकमे से करवाया हैं तथा आंकड़ों को और अधिक सत्यापित करने के लिए परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के डाटा से भी मिलान किया गया है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने अब नया राशनकार्ड आनलाइन प्रणाली की शुरुआत की है. अब कोई भी व्यक्ति सरल पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकता है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पात्र परिवारों को अंत्योदय अन्न योजना परिवार व प्राथमिक परिवार श्रेणियों में बांटा गया है.

अंत्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम और बीपीएल, ओपीएच परिवारों को पांच किलोग्राम अनाज दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जा रहा है. वहीं, कोविड काल के दौरान शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ इस महीने तक मिलता रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!