HSSC से पहले करेगा ग्रुप C की भर्ती प्रक्रिया पूरी, अगले महीने जारी होगा ग्रुप D का रिजल्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में 3.59 लाख उम्मीदवार ग्रुप सी की स्क्रीनिंग परीक्षाओं के इंतजार में है. फिलहाल, युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) अब ग्रुप C के 32 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी कर रहा है. अब आयोग ग्रुप सी की भर्ती को पहले पूरा करेगा. ग्रुप D की भर्ती प्रक्रिया बाद में पूरी की जाएगी. पहले आयोग ने ग्रुप D की भर्ती पहले पूरी करने का  फैसला किया था.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

30 और 31 को होगी परीक्षाएं

HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के अनुसार ग्रुप C के लिए 30 और 31 को परीक्षा आयोजन किया जाएगा. इसके बाद, 6, 7 जनवरी को भी परीक्षा आयोजित होगी. ये परीक्षाएं करनाल, कुरुक्षेत्र में आयोजित की जाएगी. 6, 7 जनवरी का शेडयूल अगले हफ्ते जारी किया जाएगा. ग्रुप D की लिखित परीक्षा का परिणाम फिलहाल जारी नहीं किया किया जाएगा. पहले सभी विभागों को ग्रुप- डी के पदों की सूचना सरकार को भेजनी है.

अगले महीने जारी होगा ग्रुप D का रिजल्ट

इससे यह पता चलेगा कि किस विभाग में कितने पद खाली पड़े है. इन पदों के आधार पर ही ग्रुप- डी की परीक्षा पास करने वाले यखाओं को नियुक्ति दी जाएगी. दूसरी तरफ ग्रुप- डी का रिजल्ट अगले महीने ही जारी किया जाएगा, क्योंकि जब तक ग्रुप डी के सभी पदों की डिटेल नहीं आ जाती, तब तक ग्रुप- डी की भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी. ऐसे में सरकार निर्णय ले चुकी है कि डिटेल आने के बाद ही ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि ग्रुप डी CET की परीक्षा 8 लाख से ज्यादा युवाओं ने दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!