हरियाणा में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 427 नए केस

चंडीगढ़ । हरियाणा में एक बार फिर कोरोना और ओमीक्रॉन ने रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 427 नए मामले सामने आये. जिनमे 26 ओमीक्रॉन के केस है. वही राज्य में बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कल कोरोना के कुल 427 मामले सामने आये.

corona test 3

अधिकारियों ने कहा कि ओमीक्रोन के ज्यादातर मामले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों से सामने आ रहे हैं. वही इस तरह से राज्य में ओमीक्रॉन के मामलों में इजाफा होते देख सरकार ने प्रदेश में नाईट कर्फ्यू और लोगो की भीड़ एकत्रित होने से मना कर दिया है. इसके साथ ही हरियाणा सीएम आवास पर नए साल पर आयोजित लंच पार्टी को तीन आईपीएस अधिकारियों के अचानक पॉजिटिव आ जाने के बाद रद्द करना पड़ा. इस पार्टी में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और सारे आईएएस और आईपीएस अधिकारी मौजूद होने वाले थे.

शुक्रवार को हरियाणा में ओमिक्रोन के कुल 26 मामले सामने आये. जिसके बाद अब हरियाणा में ओमीक्रॉन के कुल केसो की संख्या 63 केस हो गई है। जिनमे से 23 एक्टिव केस है, जिनका अभी इलाज चल रहा है, जबकि 40 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है. साथ ही 901 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वही जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को राज्य में एक भी मौत नहीं हुई है. वही अब राज्य में कोविड के मामलों की कुल संख्या 7,73,788 हो गई है. और और स्वस्थ होने की दर 98.51 प्रतिशत दर्ज की गई.

इन जिलों में मिले संक्रमित

गुरुग्राम में 280, फरीदाबाद में 26, हिसार में 2, सोनीपत में 11, करनाल में 12, पानीपत में 8, पंचकूला में 23, अंबाला में 30, सिरसा में 1, रोहतक में 8, यमुनानगर में 5, भिवानी में 1, कुरुक्षेत्र में 6, महेंद्रगढ़ में 4, जींद में 1, रेवाड़ी में 2, झज्जर में 5, फतेहाबाद में 1, नूंह में 1 संक्रमित मिला है. कैथल, पलवल, चरखी दादरी में कोई संक्रमित नहीं मिला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!