हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे कोविड-19 हॉस्पिटल, इतने होंगे बेड

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार वैक्सीनेशन अभियान चला रही है. इसके साथ-साथ हरियाणा सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बढ़ाने का प्रयास कर रही है. बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. अस्पतालों में बेड व अन्य सेवाओं की कमी पड़ रही है, इसके लिए हरियाणा सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है.वेस्टर्न कमांड को डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ प्रदान करने के लिए कहा गया है.

corona image

डीआरडीओ की ओर से हरियाणा के दो जिलों, पानीपत और हिसार, में 2 कोविड-19 हॉस्पिटल (जिसमें प्रत्येक में 500 बेड होंगे) को स्थापित किया जा रहा है. वेस्टर्न कमांड को डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ प्रदान करने के लिए कहा गया है. तुरंत काम शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!