चंडीगढ़ | भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर- मंतर पर धरना- प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में अब खट्टर सरकार के मंत्री भी आवाज उठाने लगे हैं. इस पहलवानों की आवाज बुलंद करते हुए फतेहाबाद जिला कुश्ती संघ के सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा देते हुए कहा है कि तिरंगे का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की ऐसी दुर्दशा बर्दाश्त नहीं हो पा रही है.
पहलवानों के समर्थन में डिप्टी सीएम का बयान
हरियाणा की गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए बयान दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली हैं और यौन शौषण का आरोप लगाने वाली महिला खिलाडियों के भी बयान दर्ज हो चुके हैं.
ऐसे में दिल्ली पुलिस का फर्ज बनता है कि वह दोषी के खिलाफ जल्द से जल्द और सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाए. सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए तो वहीं आधी रात को महिला पहलवानों के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
अनिल विज का बयान
गृहमंत्री अनिल विज ने पहलवानों के समर्थन में कहा है कि ये सारा विषय उच्च स्तर पर टेकअप किया जा रहा है. मैं खुद खेल विभाग का मंत्री रहा हूं और मेरा पूरा समर्थन खिलाड़ियों के साथ हैं. अगर मुझको ऊपर सरकार से बात करनी या कहनी होगी तो मैं करूंगा ताकि सम्मानपूर्वक तरीके से इन खिलाड़ियों के मामले का समाधान हो जाए.
वहीं, केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले पर कहा है कि दिल्ली पुलिस FIR दर्ज कर निष्पक्ष तरीके से जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर अपना फैसला सुना दिया है. मेरा खिलाड़ियों से अनुरोध है कि जांच पूरी होने दें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सकें. खिलाड़ियों की मांग पर निष्पक्ष चुनाव के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!