शिक्षा मंत्री: बढ़ते कोरोना को लेकर स्कूलों के लिए जल्द आ सकता है बड़ा फैसला

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस विद्यार्थियों को अपना शिकार बना रहा है. कोरोना ने अपनी दूसरी लहर में सबसे पहले स्कूली विद्यार्थियों को ही निशाना बनाया था. बड़ी संख्या में अब विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं.

KanwarPal Gurjar

आए दिन स्कूलों से कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों की खबरें मिल रही हैं. जिससे हरियाणा प्रशासन एवं स्कूल प्रशासन भी दहशत में है. रविवार को 54 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब हरियाणा में स्कूलों में पाए जाने वाले कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों की संख्या कुल 1424 हो गई है.

राज्य में इस प्रकार बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने बड़ा बयान दिया है. कंवर पाल गुज्जर ने कहा है कि एक-दो दिनों में सभी स्कूलों की समीक्षा की जाएगी. इसके पश्चात कोरोना से निपटने के लिए बड़े फैसले लिए जाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाओ के लिए हरियाणा सरकार स्कूलों को बंद करने से संबंधित फैसला भी ले सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!