हरियाणा में नए वोटर्स को गिफ्ट में मिलेंगे लैपटॉप और मोबाइल, अंबाला लोकसभा सीट पर नहीं होगा उपचुनाव

चंडीगढ़ | स्टेट इलेक्शन कमीशन, हरियाणा अनुराग अग्रवाल ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए अंबाला लोकसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अंबाला सीट पर लोकसभा उपचुनाव नहीं होगा और यहां आम चुनाव के साथ ही इलेक्शन करवाया जाएगा. बता दें कि अंबाला सीट बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया के निधन के पश्चात खाली हुई थी.

laptop

नए वोटरों को गिफ्ट

उन्होंने बताया कि हरियाणा में नए वोटरों को स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा गिफ्ट दिए जाएंगे. नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन को लेकर इसकी शुरुआत की जाएगी. युवा व महिला वोटर्स के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है.

नए वोटर बनने के लिए 1 अक्टूबर से फॉर्म 6 मिलना शुरू हो गया है. यह फॉर्म 9 अक्टूबर तक मिलेंगे. अहम बात यह है कि इस अवधि में मिलने वाले फॉर्म पर ही उपहार योजना को लागू किया गया है.

मिलेंगे पैनड्राइव, लैपटॉप और स्मार्टफोन

अनुराग अग्रवाल ने बताया कि उपहार में 100 पैन ड्राइव, 3 लैपटॉप और 2 स्मार्टफोन को शामिल किया गया है. वोट रजिस्ट्रेशन करने वाले महिला व युवा मतदाताओं को ही यह उपहार दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन ऐप के जरिए भी युवा आवेदन कर सकते हैं. 5 जनवरी को इनाम के लिए ड्रा निकाला जाएगा. मतदाताओं के लिए कई नए प्रावधान भी निवार्चन आयोग करेगा.

5 जनवरी को एलेक्ट्रोराल रोल होगा पब्लिश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट का काम पारदर्शिता से किया जाएगा. 5 जनवरी 2024 को इलेक्ट्रोरल रोल रिवीजन पब्लिश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट इलेक्ट्रोरल रोल 27 अक्टूबर 2023 को पब्लिश होगा. मतदाता पोर्टल पर अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके बाद, यदि उन्हें कोई ग़लती को ठीक करवाने के लिए अप्लाई करना है तो कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!