किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान, आंदोलन के भविष्य को फिर दी संजीवनी

चंडीगढ़ | भारतीय किसान यूनियन की ओर से आयोजित मासिक पंचायत में किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान किया है. कार्यक्रम मुजफ्फरनगर के सिसौली में हुआ. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें MSP कानून से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. 21 फरवरी को यूनियन कार्यकर्ता ट्रैक्टरों के साथ जिला मुख्यालय तक मार्च करेंगे.

RAKESH TIKET

किसानों का नहीं छोड़ेंगे साथ

इसके बाद, 26 और 27 फरवरी को हरिद्वार से लेकर गाजीपुर बॉर्डर तक उस दिशा की ओर मुंह करके ट्रैक्टर खड़े किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों की है, जिसे किसानों की कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि टिकैत परिवार गोली खाने को तैयार है, लेकिन किसानों का साथ नहीं छोड़ेगा.

आंदोलन में टिकैत परिवार का एक सदस्य शहादत देगा. किसानों की मांगों के लिए बॉर्डर पर नहीं तो आंदोलन के दौरान सीने पर गोली खा लेंगे, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे. किसानों की राजधानी कहे जाने वाले सिसौली कस्बे के किसान भवन में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में चार राज्यों के किसान नेता जुटे थे.

राकेश टिकैत ने कही ये बातें

चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि वह मरते दम तक किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि उनकी गुंडागर्दी नहीं चलने दी जायेगी. अगर किसान अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो उन्हें आंदोलन करना होगा. उन्होंने कहा कि पंजाब से दिल्ली जा रहे किसानों को रोकने के लिए सरकार जितनी ताकत का इस्तेमाल कर रही है, वह ठीक नहीं है. सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!