होली पर घर जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर, रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेन

चंडीगढ़ । होली पर घर जाने वालों के लिए इंडियन रेलवे अच्छी खबर लेकर आया है. इंडियन रेलवे होली पर घर जाने वालों के लिए चार स्पेशल ट्रेन चला रहा है. चंडीगढ़- गोरखपुर, बठिंडा – वाराणसी, नंगल डैम- लखनऊ और श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा- वाराणसी,ये चार ट्रेन संचालित करने जा रहा है. बता दें कि ट्रेन की टाइमिंग और रुट रेलवे की बेबसाइट पर उपलब्ध है. इसकी अधिसूचना, टाइम शेड्यूल और रुट जारी हो गया है. जो लोग घर जाना चाहते हैं,वो बुकिंग कर सकते हैं.

RAIL TRAIN

चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए ट्रेन

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 04924 ,18 व 25 मार्च को चलेंगी. ट्रेन रात 11.20 बजे चलकर 12.10 बजे छावनी जंक्शन और शाम 5.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04923 गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 19 व 26 मार्च को चलेंगी. गोरखपुर से ट्रेन रात 10.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.40 बजे अंबाला और 3.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

बठिंडा से वाराणसी स्पेशल ट्रेन

बठिंडा रेलवे स्टेशन से 21 मार्च से 28 मार्च तक ट्रेन नंबर 04998 चलेंगी. ट्रेन रात 9.05 बजे रवाना होकर रात एक बजे अंबाला छावनी और शाम 4.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04997 रात 9.20 बजे रवाना होकर दोपहर साढ़े बारह बजे अंबाला छावनी और शाम 4 से बठिंडा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन रामपुरा फुल, बरनाला,धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तान पुर रेलवे स्टेशन पर ठहरेंगी.

वहीं ट्रेन नंबर 04608 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक रविवार 21 से 28 मार्च तक चलेगी. बीच रास्ते ट्रेन उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला छावनी, यमुनानगर -जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली ,लखनऊ और सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर ठहरेंगी.

वहीं ट्रेन नंबर 04510 नंगल डैम रेलवे स्टेशन से 22 व 29 मार्च को रवाना होगी. ट्रेन रात 9.30 बजे रवाना होकर सुबह 7.55 बजे अंबाला छावनी और दोपहर एक बजे नंगल डैम पहुंचेगी. ट्रेन रुपनगर, चंडीगढ़, अंबाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर,मुरादाबाद और बरेली रेलवे स्टेशन पर ठहरेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!