हरियाणा में 56354 पदों पर बड़ी भर्ती की तैयारी में सरकार, यहाँ पढ़े लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अभिभाषण के दौरान सदन को संबोधित करते हुए बताया कि विभिन्न सरकारी विभाग के लगभग 1.06 लाख उपस्थित कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत लाया गया है. वक़्त पर वेतन देने के साथ- साथ ईपीएफ, ईएसआई और श्रम कल्याण से जुड़े सभी वैधानिक अनुपालनों का ध्यान रखा जा रहा है.

College Girls

6,736 नए उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रस्ताव पत्र जारी किए गए हैं. सरकारी नौकरियों में बार- बार आवेदन करने से युवाओं को बचाने के लिए सिंगल पंजीकरण और सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) का प्रावधान किया गया है. सरकार ने चालू वर्ष में ग्रुप-सी के 13275 पदों पर भर्ती की है. इसके अलावा, ग्रुप सी और डी के 56354 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. इसी प्रकार चालू वर्ष में हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने राज्य के विभिन्न विभागों में अलग पदों पर नियुक्ति के लिए 277 उम्मीदवारों की सिफारिश की है.

HSSC ने 7,862 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. फरीदाबाद, रेवाड़ी, कैथल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने ई- उपचार एप्लीकेशन को प्रदेश के 56 स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में सफलतापूर्वक लागू कर दिया है. रोगियों ने लगभग 8.2 करोड़ OPD सेवाओं का लाभ उठाया है. राज्यपाल द्वारा भिवानी, जींद, कैथल, यमुनानगर और नारनौल में सरकारी मेडिकल कॉलेज, नल्हड़ नूह में डेंटल कॉलेज, फरीदाबाद, रेवाड़ी, कैथल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है. कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल का विस्तार किया जा रहा है.

पलवल, चरखी- दादरी, फतेहाबाद और पंचकूला में मेडिकल कॉलेजों की घोषणा से हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रधानमंत्री का विजन हासिल किया जा सकेगा. रेवाड़ी के माजरी – मनेठी में नया एम्स स्थापित किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने भारत सरकार को 210 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है. आयुष विभाग ने 298 व्यायामशालाएं अधिकृत कर ली है. इन व्यायामशालाओं में 750 सहायको ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!