हरियाणा में अनिश्चित काल के लिए टला ग्रुप डी सीईटी, यहाँ जाने किस वजह से लिया गया फैसला

चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में अब ग्रुप सी और डी की सभी सरकारी भर्तियां सीईटी के माध्यम से की जाएंगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के पदों के लिए सीईटी आयोजित भी हो चुका है. जिन भी उम्मीदवारों ने सीईटी को क्वालीफाई किया है उनमें से पदों के चार गुना उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जबकि ग्रुप डी के लिए केवल एक ही एग्जाम लिया जायेगा.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

अनिश्चितकाल के लिए टला ग्रुप डी सीईटी

ग्रुप डी के पदों पर भर्तियां सीईटी स्कोर के आधार पर ही की जाएंगी. सरकार की तरफ से एक नया नियम भी बनाया गया है जिसके अनुसार अगले साल से ग्रुप सी और डी के लिए एक ही सीईटी आयोजित होगा. चूँकि इस साल ग्रुप सी के लिए सीईटी हो चुका है इसीलिए ग्रुप डी के लिए अलग से सीईटी आयोजित होगा.

सरकार की तरफ से ग्रुप- डी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के लिए 4-5 व 11-12 मार्च की तारीखें तय की हुई थी लेकिन सूत्रों की माने तो फिलहाल इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. संभावना है कि यह परीक्षा जुलाई में हो सकती है.

इस वजह से लिया गया यह फैसला

सरकार पहले ग्रुप-सी की भर्तियों की प्रक्रिया पूरी कराने की तैयारी है. इसके बाद ग्रुप-डी के लिए सीईटी कराने पर विचार किया जाएगा. ग्रुप-डी के लिए 10.50 लाख से ज्यादा युवा सीईटी के लिए पंजीकरण करा चुके हैं. जल्द ही फिर से पोर्टल को खोला जाएगा. इससे पहले जब ग्रुप डी की भर्ती हुई थी तो उसमें बहुत से युवाओं का चयन हुआ था.

बाद में उन्हीं युवाओं में से कुछ युवा ग्रुप सी में भी चयनित हुए जिस वजह से उन्होंने ग्रुप डी की नौकरी छोड़ दी. इस वजह से उन युवाओं को नुकसान हुआ, जो उस समय चयन सूची में आ सकते थे लेकिन मेरिट में चयनित हुए उम्मीदवारों के कारण नहीं आ पाए. इसलिए यह फैसला लिया गया है कि पहले ग्रुप सी पदों पर भर्ती कर ली जाए, जो इसमें चयनित हो जाएंगे, वे ग्रुप डी परीक्षा नहीं देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!