हरियाणा: हर ब्लॉक में बनेंगे 2 पीएम श्री स्कूल, इसी शैक्षणिक सत्र से होगी शुरूआत

चंडीगढ़ | हरियाणा के हर ब्लॉक में 2 पीएम श्री स्कूल खोलने की योजना है. कुल 280 पीएम श्री स्कूल बनेंगे. पहले चरण में केंद्र सरकार ने 124 स्कूलों को मंजूरी दी है. पहले से चल रहे स्कूलों को विकसित कर पीएम श्री स्कूल बनाए जाएंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार हरियाणा को प्रत्येक स्कूल के लिए 50 लाख रुपये की राशि प्रदान करेगी.

School

ऐसे में हरियाणा सरकार ने नया मॉडल कल्चरल स्कूल बनाने की योजना को टाल दिया है. पहले 500 मॉडल कल्चर स्कूल बनाने की योजना थी. अब सिर्फ पीएम श्री स्कूल बनेगें

इस दिन से होगी शुरूआत

पीएम श्री स्कूल स्थापित करने की योजना इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू होगी. इसके लिए कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. जरूरत पड़ी तो दूसरे स्कूलों से भी स्टाफ लाया जाएगा. इन स्कूलों में रोबोटिक्स, ड्रोन, कोडिंग, डाटा मैचिंग, डाटा एनालिसिस, डाटा माइनिंग, ब्लॉक चेन मैनेजमेंट, क्रिप्टो, एस्ट्रोनॉमी, रॉकेट साइंस की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

हिसार-करनाल में सबसे ज्यादा बनेंगे स्कूल

अंबाला में 6, भिवानी में 7, चरखी दादरी में 2, फरीदाबाद में 3, फतेहाबाद में 7, गुड़गांव में 4, हिसार में 9, झज्जर में 5, जींद में 7, कैथल में 7, करनाल में 9, कुरुक्षेत्र में 6, महेंद्रगढ़ में 6, नूंह में 5, पलवल में 6, पंचकूला में 3, पानीपत में 6, रेवाड़ी में 5, रोहतक में 4, सिरसा में 7, सोनीपत में 3 और यमुनानगर में 7 स्कूल बनेंगे.

विभाग स्किल यूनिवर्सिटी से करेगा संपर्क

पीएम श्री स्कूलों में पढ़ाई के लिए शिक्षा विभाग स्किल यूनिवर्सिटी और अन्य यूनिवर्सिटी से संपर्क कर वहां चल रहे कोर्स की बारीकियों को जानेगा. इसका अध्ययन किया जा रहा है कि स्कूली बच्चे कब तक अपना पाठ्यक्रम पढ़कर दक्ष हो सकते हैं.

156 स्कूलों की भेजी जाएगी सूची

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि हरियाणा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर योजना बना रहा है. पहले चरण में 124 स्कूलों की सूची केंद्र को भेजी गई थी. उन्हें पीएम श्री में बदलने की अनुमति दे दी गई है. जल्द ही 156 स्कूलों की दूसरी सूची भी भेजी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!