इस दिन पेश होगा हरियाणा का बजट, मिल सकती है बड़ी सौगात

चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र शुरू होने में एक दिन रह गया है.10 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा बजट पेश किए जाने की संभावना है. हालांकि ये सभी बातें बिजनेस एडवाइजरी की मीटिंग में तय किया जाएगा, लेकिन बजट सत्र के 5 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च तक चलने की उम्मीद है.

CM

विधानसभा सभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने यह जानकारी साझा की. उन्होंने यह भी बताया कि 10 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. साथ ही कहा कि प्रस्तावित शेड्यूल में सत्र 16 मार्च तक चलने की उम्मीद है. शुक्रवार 5 मार्च को पहले दिन दोपहर बाद बजट सत्र की शुरुआत होगी. इसी दिन माननीय राज्यपाल का अभिभाषण होगा. 6,7 मार्च को छुट्टी रहेगी.

8 व 9 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी जिसके बाद 10 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री विधानसभा के पटल पर बजट पेश करेंगे. 12 व 15 मार्च को बजट पर चर्चा होगी.बाकी दिनों में तमाम बिलों पर चर्चा होगी. 16 मार्च तक बजट सत्र चलने की संभावना है लेकिन बाकी बातें बीएससी की मीटिंग में तय की जाएगी. फिलहाल उन्हें 12 कालिंग अटेंशन ( ध्यानाकर्षण प्रस्ताव) प्राप्त हुए हैं.इसके अलावा तीन गैर सरकारी सदस्यों के बिल आए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!