हरियाणा के सीएम की मंत्रियों के साथ 5 घंटे तक महाचर्चा, बजट में इन बातों पर रहेगा फोकस

चंडीगढ़ | हरियाणा के बजट को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने मंत्रियों के साथ 5 घंटे से अधिक समय तक मंथन किया. सीएम ने अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ बजट पूर्व चर्चा की. अंत्योदय की भावनाओं को ध्यान में रखकर बजट बनेगा. इस दौरान मंत्रियों ने 2022 में बजट को लेकर की गई घोषणाओं पर भी मंथन किया. बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि हरियाणा सरकार आर्थिक सीमाओं को ध्यान में रखकर बजट ला रही है.

Manohar Lal Khattar CM

बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संवाददाताओं से कहा कि इस बार बजट में 6 मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव रखा जाएगा. इसके अलावा और भी कई नई योजनाओं को शामिल किया गया है. सरकार के तमाम मंत्रियों ने भी अपनी राय रखी है, जिसे बजट में शामिल किया जाएगा.

केंद्रीय बजट में हरियाणा को 3600 करोड़ का फायदा

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में आरआरटीएस के लिए 3,600 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा लाभार्थी हरियाणा होगा. उन्होंने कहा कि सरकार वेस्ट टू वेल्थ प्लांट लगाकर आगे बढ़ रही है. सरकार गरीबों और वंचितों के लिए बजट पर काम कर रही है. अंत्योदय की भावना से कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे, इसे ध्यान में रखते हुए बजट बनाया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री 14 फरवरी को करनाल आएंगे.

किस मंत्री ने क्या मांग रखी?

हरियाणा की बजट पूर्व बैठक में मंत्रियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने अपनी मांगें रखीं. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बजट बैठक में उनके द्वारा किसानों के हित में चलाई जाने वाली योजनाओं पर चर्चा की गई. उन्होंने कृषि क्षेत्र को इस वित्तीय वर्ष में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बजट देने की मांग की.

नई बसें खरीदने का प्रस्ताव

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बैठक में उनके द्वारा नई बसें खरीदने का प्रस्ताव रखा गया है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से चालक व परिचालक बसों की खरीद की मांग कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री अपने बजट में परिवहन विभाग को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराएंगे.

मंत्री देवेंद्र बबली ने कही ये बात

हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार शिक्षित पंचायतें आई हैं इस कारण गांवों के विकास के लिए मुख्यमंत्री से अधिक बजट की मांग करेंगे. सरपंचों के विरोध को लेकर देवेंद्र बबली ने कहा कि सभी सरपंच काम में लगे हैं.

20 फरवरी को शुरू होगा बजट

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. बजट पूर्व बैठक में आज पिछले साल की घोषणाओं की समीक्षा की गई. सरकार की चल रही योजनाओं पर फीडबैक और सुझाव भी लिए गए. सभी प्रशासनिक सचिवों को केंद्र सरकार के बजट में हरियाणा को मिली योजनाओं का अध्ययन करने को कहा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!