रक्षाबंधन पर सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को खट्टर सरकार का तोहफा

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी हुई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रक्षाबंधन के पर्व पर एक तोहफा दिया गया है. जिसके तहत इन महिलाओं का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना से भरने का फैसला लिया गया है. बता दें कि इन महिलाओं को अब इस योजना का फायदा उठाने के लिए अपनी जेब से प्रीमियम भरने की आवश्यकता नहीं होगी.

Haryana CM Press Conference

मुख्यमंत्री ने दिया स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तोहफा 

प्रदेश सरकार के इस फैसले से करीब सवा तीन लाख महिलाओं को फायदा होगा. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा यह जानकारी दी गई. डिप्टी सीएम ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की आर्थिक स्थिति पर काफी प्रभाव पड़ा है. उन्होंने आंकड़े के माध्यम से बताया कि राज्य में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी 4 लाख 91हजार 200 महिलाओं में से लगभग 164000 महिलाओं ने ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से खुद को कवर कर लिया है.

अभी भी 325000 महिलाएं ऐसी बची हुई है जो महामारी के दौरान आर्थिक परिस्थितियों की वजह से योजना का लाभ नहीं उठा पाई. ऐसे में राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता   समूह की गरीब महिलाओं का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम प्रदेश की मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत किया जाए. इससे यह महिलाएं भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे. साथ ही डिप्टी सीएम ने बताया कि करीब सवा तीन लाख महिलाओं का लगभग 40 लाख रुपए का प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!