हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगी सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद

चंडीगढ़ | हरियाणा में किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भुपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा प्रदेश की नायब सैनी सरकार पर सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद का समय नहीं निर्धारित करने के आरोप लगाने के बाद अब सरकार द्वारा तारीखें घोषित कर दी गई है.

FotoJet 97 compressed

गेहूं व सरसों पर मिलेगा इतना MSP

रबी सीजन 2024- 25 को लेकर प्रदेश सरकार ने सरसों की सरकारी खरीद 26 मार्च से तो वहीं गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू करने का ऐलान किया है. सरकार ने कहा कि खरीद प्रक्रिया संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5650 रूपए प्रति क्विंटल जबकि गेहूं का 2275 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.

किसानों के खातों में होगा भुगतान

सरसों की सरकारी खरीद हैफेड व हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की जाएगी. सरसों के लिए 106 मंडिया/ खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इस बार मंडियों में 14.28 लाख टन सरसों की आवक होने की संभावना जताई गई है. वहीं, इस बार भी फसल खरीद का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में किया जाएगा.

गेहूं खरीद के लिए 417 मंडियां तैयार

इस बार गेहूं खरीद के लिए 417 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. किसानों की गेहूं खरीद का भुगतान समय पर हो सकें, इसके लिए 7300 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट की मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है. गेहूं की खरीद के लिए बेल की भी समुचित व्यवस्था की गई है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड और हरियाणा राज्य भंडारण निगम को बेल भेजी जा चुकी है. फसल खरीद मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर दर्ज डाटा के आधार पर की जाएगी.

चना व जौ की खरीद इस तारीख से..

वहीं, चना व जौ की सरकारी खरीद भी 1 अप्रैल से शुरू होगी. चने की खरीद के लिए 11 और जौ की खरीद के लिए 25 मंडियां/  खरीद केंद्र बनाए गए हैं. किसानों की सुविधा का ख्याल रखते हुए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला ऑफिस में हेल्पलाइन नंबर 1800- 180- 2600 स्थापित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!