खुशखबरी: हरियाणा सरकार ने बढ़ाया गन्ने का भाव, जानें अब क्या होगा नया रेट

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है. गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग कर रहे किसानों की आवाज सरकार ने सुनी है और भाव में प्रति क्विंटल 10 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. राज्य स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट के प्रस्ताव पर सीएम मनोहर लाल ने यह बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद हरियाणा में गन्ने का भाव 362 रुपए से बढ़कर 372 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है. उन्होंने कहा कि अगले साल फिर हम गन्ने का भाव बढ़ाएंगे.

CM

स्टेट लेवल कमेटी के प्रस्ताव पर बढ़ोतरी

बता दें कि गन्ने का भाव बढ़ाने को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने गन्ने का भाव तय करने को लेकर एक स्टेट लेवल कमेटी का गठन किया था. कमेटी में कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा भी शामिल थी. उन्होंने रिपोर्ट सीएम को सौंपी, जिसके बाद उन्होंने रेट बढ़ाने की घोषणा कर दी है.

पंजाब से अभी भी कम

बता दें कि हरियाणा में गन्ने का भाव पंजाब से हमेशा अधिक रहा था लेकिन पिछली बार पंजाब सरकार ने गन्ने के भाव में 20 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर किसानों को 380 रुपए प्रति क्विंटल का भाव दिया था. ऐसे में हरियाणा में 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी के बाद भी भाव 372 रुपए प्रति क्विंटल हुआ है जो पंजाब से 8 रुपए कम है.

यह पहली बार है कि हरियाणा में गन्ने का भाव पंजाब से कम है. वहीं गन्ने के भाव में बढ़ोतरी के बाद सीएम मनोहर लाल ने गन्ना किसानों से अपील है कि वह अपना गन्ना लेकर मिलों में जाएं ताकि कल से विधिवत मिलों को शुरू किया जा सके.

गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया मजाक

हरियाणा के किसान गन्ने का भाव 450 रुपए प्रति क्विंटल करने की लगातार मांग कर रहे हैं. खट्टर सरकार द्वारा गन्ने का भाव 10 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने के फैसले पर भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने इसे किसानों के साथ बेहूदा मजाक बताया है. उन्होंने खट्टर सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा है कि किसान अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखेंगे और कल कुरुक्षेत्र में इस संबंध में बड़ा फैसला लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!