PM Modi के दिशानिर्देश पर आगे बढ़ी हरियाणा पुलिस, साइबर क्राइम रोकने के लिए तैयार किया ये मास्टर प्लान

चंडीगढ़ । हरियाणा प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार को गृह व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में उन तमाम बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई,जिन पर लखनऊ में प्रधानमंत्री व केन्द्रीय गृहमंत्री ने दिशानिर्देश जारी किए थे. बैठक में गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा साइबर क्राइम ब्रांच को अपराध रोकने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाने को कहा. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हर जिले में कम से कम एक साइबर क्राइम थाना खोला जाएगा और वहां पर प्रशिक्षित स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी ताकि त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जा सके. उन्होंने कहा कि साइबर थानों में आइटी प्रोफेशनल की तैनाती की जाएगी और इसके लिए जल्द ही पदों को सृजित किया जाएगा.

ANIL VIJ POLICE MEETING

बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने गृहमंत्री अनिल विज को बताया कि दिसंबर तक प्रदेश के पुलिस थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करने का काम पूरा किया जा चुका है. पंचकूला, गुरुग्राम व फरीदाबाद कमिश्नरेट के साथ-साथ पांच आइजी रेंज के जिलों में भी साइबर क्राइम थानों को स्थापित किया गया है. गृहमंत्री अनिल विज ने बैठक के दौरान आदेश जारी किए कि गुरुग्राम व फरीदाबाद के साइबर थानों में प्रोफेशनल व इकोनोमिक्स विशेषज्ञ अधिकारियों की तैनाती की जाएं ताकि साइबर क्राइम से जुड़े अपराध के मामले तेजी से सुलझाएं जा सकें.

गृहमंत्री विज ने बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर शहर में भीड़भाड़ वाली जगहों,बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर एचडी/ नाइट विजन क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. इन सभी कैमरों के साथ-साथ निजी संस्थाओं व निजी व्यक्तियों द्वारा स्थापित कैमरों को कमांड सेंटर से कनेक्ट किया जाएं.

गृहमंत्री अनिल विज ने पुलिस अफसरों व जवानों को केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित नए पाठ्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कोर्स करवाने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान गृहमंत्री अनिल विज को जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर की गई तैयारियों के अन्तर्गत गुरुग्राम व फरीदाबाद में स्कैड टीमों का गठन किया जा चुका है. बैठक में गृहमंत्री अनिल विज के साथ गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एएस चावला,बलकार सिंह,ओपी सिंह, श्रीकांत जाधव और सीआइडी चीफ आलोक मित्तल शामिल रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!