हरियाणा: बजट सत्र की तैयारियां पूरी, 50 विधायकों के 334 प्रश्न किए शामिल

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के 20 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की देखरेख में 7 दिवसीय प्रश्नकाल के लिए ड्रा निकाला गया. मुलाना से विधायक वरुण चौधरी, सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, कालांवाली से शीशपाल केहरवाला, विधानसभा सचिव राजेंद्र कुमार नांदल और सचिवालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

Haryana Vidhan Sabha

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कही ये बात

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि बजट सत्र के लिए अब तक 51 विधायकों ने तारांकित प्रश्न भेजे हैं. इनमें से 50 विधायकों के 334 तारांकित प्रश्न कार्यवाही में शामिल करने योग्य पाये गये हैं. 10 विधायकों ने 10 या उससे ज्यादा सवाल भेजे हैं. विधायक रामकुमार कश्यप ने सर्वाधिक 14 तारांकित प्रश्न भेजे हैं जबकि 21 विधायकों ने 196 अतारांकित प्रश्न भेजे हैं. विधायक नीरज शर्मा ने सर्वाधिक 28 अतारांकित प्रश्न भेजे हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि 25 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 2 निजी संकल्प, एक निजी सदस्य विधेयक और एक अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए 19 फरवरी को सुरक्षा संबंधी बैठक, बिजनेस एडवाइजरी कमेटी और रूल्स कमेटी की बैठक बुलाई गई है. बैठक में सत्र की अवधि और कामकाज को लेकर चर्चा होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!