चंडीगढ़ | हरियाणा के जो युवा अध्यापक बनने का सपना देख रहे थे, उन्हें एक जोरदार झटका दिया गया है. जैसा कि आप सब जानते हैं कि 7 और 8 दिसंबर को हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) का आयोजन होना था. अब विभाग द्वारा इस भर्ती से संबंधित एक नोटिस जारी किया गया है. जारी किए गए नोटिस के अनुसार, HTET की परीक्षा आगामी आदेशों तक टाल दी गई है.
आगामी आदेशों तक एचटेट परीक्षा हुई स्थगित
स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा की तरफ से यह नोटिस जारी किया गया है जिसके अनुसार 7 दिसंबर 2024, शनिवार और 8 दिसंबर 2024, रविवार को आयोजित होने वाली एचटेट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. फिलहाल परीक्षा की तारीखों के बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है. परीक्षा को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है.
इस प्रकार रखा गया था परीक्षा का शेड्यूल
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, HTET परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी. हरियाणा टीईटी लेवल-3 का पेपर 7 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होना था. जबकि लेवल-2 पेपर 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक और लेवल-1 का पेपर दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाना था. अब इस परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया गया है और अगले आदेशों तक परीक्षा स्थगित रहेगी. विभाग की तरफ से परीक्षा के लिए जल्द ही नई तिथियां जारी की जाएगी.
अध्यक्ष न होने के कारण टली परीक्षा
HTET परीक्षा के स्थगित होने के पीछे का कारण बोर्ड चेयरमैन की नियुक्ति न होना बताया जा रहा है. बोर्ड में फाइनेंशियल बिड खोलने का अधिकार चेयरमैन को ही होता है। टेंडर प्रक्रियाओं के लिए भी चेयरमैन की स्वीकृति कंपलसरी होती है. छह अक्टूबर तक डा. वीपी यादव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन थे. 2 महीने से शिक्षा बोर्ड में अध्यक्ष का पद खाली है. इसी के चलते परीक्षा को आगामी आदेशों तक टाल दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!