हरियाणा की हवा फिर हुई जहरीली, बैन के बावजूद जमकर चले पटाखे; रेड जोन में पहुंचे ये 3 जिले

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलने की वजह से अधिकतर जिलों में प्रदूषण का स्तर काफी कम हो चुका था. दिवाली से पहले प्रदूषण का स्तर 200 के नीचे चला गया था. अब फिर से कई जिलों में प्रदूषण का स्तर 300 को पार कर चुका है. कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां पर एक्यूआई 200 से 300 के बीच में देखने को मिला है. पटाखे बैन होने के बावजूद भी दिवाली के दिन धड़ल्ले से फोड़े गए, यही कारण है कि प्रदूषण फिर से बढ़ चुका है.

Crackers

इन जिलों में स्थिति हुई खराब

कैथल का एक्यूआई 326, दिल्ली (292) से अधिक दर्ज किया गया है. वहीं, फरीदाबाद 307, रोहतक 304 और रेवाड़ी 300 एक्यूआई के साथ रेड जोन में पहुंच गए हैं. इसके अलावा, 7 शहर ऐसे भी हैं जहां हालात खराब हैं. इनमें बहादुरगढ़ (218), फतेहाबाद (285), गुरुग्राम (287), हिसार (249), यमुनानगर (213) का एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.

आज से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अच्छी खबर भी आ रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने जा रहा है. यह बदलाव 13 और 14 नवंबर को देखने को मिलेगा. इन दो दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं.

हरियाणा में उत्तर- पश्चिमी हवाएं शुरू हो गई हैं, जिससे दिन के साथ- साथ रात के तापमान में भी गिरावट आएगी. इससे पहले भी 10 नवंबर को मौसम बदलने की वजह से प्रदूषण से राहत मिली थी. ऐसे में फिर से प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!