4 अगस्त को चंडीगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

चंडीगढ़ | 4 अगस्त को चंडीगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे. वह यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. वह मनी माजरा में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही नगर निगम द्वारा तैयार किए गए वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे.

Amit Shah

नए कानूनों के सेंटर का करेंगे उद्घाटन

इस दौरान वह हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए 3 कानूनों के तहत दर्ज किए जाने वाले आपराधिक मामलों पर 24 घंटे निगरानी के लिए स्थापित किए जाने वाले सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे. बता दें कि 1 जुलाई से देशभर में भारतीय न्याय संहिता 2023 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू किए गए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पराली प्रबंधन में सहयोग करने वालों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, बस करना होगा ये काम

142 आईटी कॉन्स्टेबलों को सौपेंगे नियुक्ति पत्र

इन कार्यक्रमों के अतिरिक्त अमित शाह द्वारा चंडीगढ़ में भर्ती हुए 142 आईटी कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे जाएंगे. बता दें कि सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही प्रशासन द्वारा इनका रिजल्ट घोषित किया गया है. ऐसा देश में पहली बार हुआ है कि कांस्टेबल स्तर पर आईटी विशेषज्ञों की भर्ती की गई है. इनका काम देशभर में हो रहे डिजिटल और साइबर फ्रॉड को रोकना होगा. बता दें कि साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए चंडीगढ़ में देश का पहला केंद्र बनाया गया था. यहीं पर इन कांस्टेबलों को लगाया जाएगा. ये देश भर में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने का काम करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!