BSEH की डीएलएड परीक्षाएं 27 फरवरी से होंगी शुरू, यहां देखें डेटशीट

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष 2017, 2018, 2019 व 2020 की प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष रि- अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं 27 फरवरी से आयोजित हो रही है. इन परीक्षाओं की डेट शीट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है. ये परीक्षाएं 24 मार्च तक चलेगी.

EXAM CENTER

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष रि- अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होगी और 22 मार्च तक चलेगी. वहीं द्वितीय वर्ष रि- अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हो रही है और 24 मार्च तक चलेगी.

डॉ. वीपी यादव ने बताया कि यह परीक्षाएं दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम 3 बजे तक होगी. इस परीक्षा में 8,972 रि- अपीयर एवं 904 छात्र अध्यापक मर्सी चांस की परीक्षा में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!