HSSC ने जारी की जरुरी सूचना: ये उम्मीदवार करे फोटो अपडेट; अन्यथा सीईटी एडमिट कार्ड होगा रद्द, यहाँ पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड (Haryana CET Admit Card) की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है. HSSC द्वारा जल्द ही हरियाणा CET 2022 एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. एचएसएससी ने पत्र जारी कर जानकारी दी है कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा फॉर्म भरते वक्त फोटो ब्लर/ गलत या साइज अधिक अपलोड किया होगा उनके फॉर्म रद्द हो सकते हैं. ऐसे में बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थी 1 नवंबर शाम 5 बजे तक अपना फॉर्म सही करके अपडेट करें, नहीं तो फॉर्म रद्द हो जाएंगे. बोर्ड ने पत्र्र में उन अभ्यर्थियोंं के रजिस्ट्रेशन नंबर भी जारी किए हैं.

EXAM CENTER

एचएसएससी ने आगे कहा है कि परीक्षार्थियों को अपना मौजूदा समय की फोटो अपलोड करनी है यानी की पुरानी फोटो नहीं चलेगी. आपको अपनी लेटेस्ट फोटो अपलोड करनी पड़ेगी. साथ ही फोटो का साइज 2 इंच × 2 इंच होना चाहिए. आपको onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर नई डिटेल्स अपलोड करनी है.

Download Official Notice

दूसरी ओर, आधिकारिक कार्यक्रम अनुसार, सीईटी एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 से 5 दिन पहले जारी होने की उम्मीद है. अब ऐसे में परीक्षा में बहुत कम समय बचा है, उम्मीद है कि जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. वहीं, हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार डाउनलोड लिंक में उल्लिखित अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

इस दिन आयोजित होगा पेपर

हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा 5 और 6 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 11 लाख (11,36,874) से अधिक उम्मीदवारों ने सीईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट राज्य के 17 जिलों में आयोजित किया जाएगा. हरियाणा सीईटी परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. सीईटी परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) का समय दिया जाएगा.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. अब अपना विवरण दर्ज करें. अब सीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. उम्मीदवार इसका एक प्रिंटआउट ले सकते हैं और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए रख सकते हैं.

आपको बता दें कि ग्रुप सी और डी के रिक्त पदों को भरने के लिए स्टेट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट या हरियाणा सीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!