HSSC ने दिया अभ्यर्थियों को एक और मौका, 29 जुलाई तक वापस ले सकते हैं सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से 5 और 6 अगस्त को ग्रुप नंबर 56- 57 का स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाने वाला है. आयोग ने इसके लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जो इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे. आयोग ने ग्रुप अनुसार, कटऑफ जारी कर दी है. पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से परीक्षा के लिए 4 जिलों हिसार, करनाल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

5 जिलों में होगा स्क्रीनिंग टेस्ट

अब इनमें पानीपत जिला भी जोड़ दिया गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी की तरफ से इसकी पुष्टि करते हुए बताया गया कि पानीपत जिले में लगभग 6000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसी के साथ हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C भर्ती के अभ्यर्थियों को सामाजिक आर्थिक अंक का दावा वापस लेने का एक और मौका दिया है. जिन भी उम्मीदवारों ने सामाजिक आर्थिक अंकों के लिए गलत दावा किया है वह 29 जुलाई तक अपने दावे वापस ले सकते हैं.

आयोग की तरफ से कराई जाएगी दावों की जांच

आयोग की तरफ से इसकी जांच होगी. जांच के दौरान यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उम्मीदवार की नियुक्ति रोक दी जाएगी. जॉइनिंग होने के बाद भी आयोग की तरफ से दावों की जांच कराई जाएगी. HSSC अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि जिन जिलों में 5 व 6 अगस्त को स्क्रीनिंग टेस्ट होना है उन जिलों के DC के साथ ही DGP, मुख्य सचिव, CID चीफ को लेटर भेज दिया गया है.

आयोग ने मांग की है कि टेस्ट के दौरान एग्जाम सेंटर पर पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था हो ताकि शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का आयोजन किया जा सके. 5 और 6 अगस्त को होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट के एडमिट कार्ड 1 अगस्त से जारी हो जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!