HSSC ने ग्रुप सी के 32 हजार अभ्यर्थियों को दी राहत, सीईटी पास ओवरएज को भी मिलेगा मौका

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी की 32 हजार भर्तियों में अभ्यर्थियों को राहत प्रदान की है. अब अभ्यर्थियों को आय प्रमाण पत्र और नो जोब सर्टिफिकेट को तहसीलदार या मेजिस्ट्रेट से हस्ताक्षरित कराने की जरूरत नहीं है. वह खुद हस्ताक्षरित करके इसे अपलोड कर सकते हैं. लेकिन, बाद में दस्तावेज जांच के समय तहसीलदार या कार्यकारी मेजिस्ट्रेट द्वारा वेरिफफाई प्रमाण पत्र दिखाने होंगे.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई

ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई है. इस संबंध में आयोग के पास जब इस तरह की शिकायतें आई तो आयोग ने इसमें छूट देने का फैसला लिया. आय प्रमाण- पत्र साल 2022- 23 का होना चाहिए. अगर किसी अभ्यर्थी शपथ पत्र में दावा गलत पाया गया तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह जांच के बाद ही आवेदन करें ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो.

सीईटी पास ओवरऐज अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

अब उन अभ्यर्थियों को भी आवेदन का मौका दिया है जिन्होंने सीईटी की परीक्षा पास की है लेकिन अब वह ओवरऐज हो गए हैं. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि ग्राम सचिव, पटवारी, कानूननो आदि के पदों को वापस लिया था और सीईटी में जोड़ दिया था. अब तक ऐसे 853 अभ्यर्थी मिले हैं जिन्होंने पहले की भर्तियों में आवेदन किया था और वह ओवरऐज हो चुके हैं. 25 हजार आवेदकों के आवेदन नहीं कर पाने के दावे को नकारते हुए कहा कि यह तथ्यहीन है. आयोग की जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!