वोटों के लिए हो रिश्वत या किसी तरह के लालच की पेशकश, इस टोल फ्री नंबर पर तुरंत करें शिकायत

चंडीगढ़ | देशभर में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर 1950 जारी कर दिया गया है और कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर चुनाव से सबंधित शिकायत कर सकता है.

toll free number

 

रिश्वत या लालच दे तो तुरंत करें शिकायत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि वोट डालना हर व्यक्ति का लोकतांत्रिक अधिकार है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति आपको वोट के लिए किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो उसकी भी सूचना जिला प्रशासन को करें ताकि उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा सके. उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायतों को लेकर 1950 नंबर पर शिकायत की जा सकती है.

मंदीप कौर ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव में आमजन को चुनाव आयोग का सहयोग करना होगा. चुनाव आयोग आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगा. सभी से अपील है कि लोकसभा चुनावों के इस पर्व में बढ़- चढ़कर हिस्सा ले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!