हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी, इन शहरों में बिजली गिरने की संभावना; इन बातों का रखें ध्यान

चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कई जिलों में मौसम एकदम से बदल गया है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के 14 शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 29 मार्च यानी कल तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इससे दिन और रात के तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा.

Barish Weather Monsoon

इन शहरों मे होगी बारिश

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, नरवाना, सिरसा, डबवाली, टोहाना, रतिया, सिवानी, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी चोपटा में बारिश होने की संभावना हैं. यहां गरज के साथ बारिश के आसार हैं. बिजली गिरने का भी खतरा है. साथ ही, 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

दो दिन बाद और पड़ेगी गर्मी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 29 मार्च के बाद दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ना शुरू हो जाएगा. मौजूद समय में आलम ये है कि महेंद्रगढ़ का तापमान 37.8 डिग्री, फरीदाबाद का 37.6 डिग्री, हिसार का 36.8 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अप्रैल में गर्मी कितनी ज्यादा पड़ने वाली है.

आकाशीय बिजली को लेकर इन बातों का रखें ध्यान

  • तालाबों, झीलों और अन्य जलस्रोतों से तुरंत बाहर निकलें और उनसे दूर रहें.
  • पेड़ों और पहाड़ की चोटियों और टेलीफोन, बिजली, धातु की बाड़, ओवरहेड तार, रेल- सड़क ट्रैक, पवन चक्कियों जैसे बिजली के कंडक्टरों से दूर रहें.
  • मौसम खराब होने पर घर से बाहर न निकलें.
  • तूफान के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें.
  • धातु की चादरों के साथ- साथ धातु से बनी किसी भी संरचना से दूर रहें.
  • सुरक्षित स्थानों में घरेलू कार्यालय, शॉपिंग सेंटर और बंद खिड़कियों वाले हार्ड-टॉप वाहन शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!