हरियाणा दिवस पर अभय चौटाला का बड़ा ऐलान, 11 पंचायत प्रतिनिधियों को देंगे टिकट; बनाएंगे 2 डिप्टी सीएम

चंडीगढ़ | आज 1 नवंबर यानि हरियाणा दिवस और करवा चौथ का त्योहार है. इस खास मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा कि 2024 विधानसभा चुनाव में इनेलो की सरकार बनेगी तो प्रदेश में 2 उपमुख्यमंत्री बनाएं जाएंगे, जिनमें से एक बैकवर्ड क्लास और एक एससी वर्ग से होगा.

ABHAY

INLD के पास फैसला लेने की ताकत

अभय चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भुपेंद्र हुड्डा 4 डिप्टी सीएम बनाने की बात करते हैं लेकिन उनके पास इतनी ताकत नहीं है कि वे ऐसा कर सकें. वहीं, BJP के लोकल नेता भी ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह उनके केन्द्रीय नेतृत्व पर निर्भर करता है लेकिन हमारी पार्टी ऐसा करने में सक्षम है.

पंचायत प्रतिनिधियों को टिकट

INLD महासचिव ने कहा कि मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार से सबसे ज्यादा पीड़ित पंचायत प्रतिनिधि हैं. हम उन पर लगी सभी पाबंदियां खत्म करेंगे. इसके अलावा, इनेलो ने 11 पंचायत प्रतिनिधियों को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है. अभय चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने इन घोषणाओं के लिए एक नवंबर का दिन खास तौर पर चुना क्योंकि इस दिन हरियाणा बना था. उन्होंने प्रदेश वासियों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं भी दी.

घोटालों की सरकार

इस दौरान अभय चौटाला ने मौजूदा गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल अपनी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनवाते फिर रहे हैं लेकिन बीजेपी के राज में हुए 9 बड़े घोटालों से भी प्रदेश की जनता भली- भांति वाकिफ हैं. इन घोटालों में सबसे बड़ा धान घोटाला है. मुख्यमंत्री लोगों को बताने का काम करें कि धान में नमी के नाम पर जो कट लग रहा है वो पैसा किसके खाते में जा रहा है.

इनेलो नेता ने कहा कि कोविड काल के दौरान हर कोई घरों में कैद था और उस दौरान महंगे दामों पर धड़ल्ले से शराब बिक रही थी. रजिस्ट्री घोटाला भी उसी समय हुआ था और आज भी चल रहा है. राइस मिलों के मोटे चावल को अन्य राज्यों से लाकर यहां महंगा बेचा गया. फसल बीमा में भी घोटाला हुआ है. कोरोना काल में 480 करोड़ की दवा खरीदी घोटाला भी यहां हुआ है. सीएम मनोहर लाल का फर्ज बनता है कि वे इन सभी घोटालों की जांच करवाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!