‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड में हरियाणा के इन दो लोगों का हुआ जिक्र, इस वजह से की तारीफ

चंडीगढ़ | पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी पूरी कर ली है. इस दौरान पीएम मोदी ने देश के कई गुमनाम नायकों से भी बात की. उन्होंने हरियाणा के जींद की ‘बेटी के साथ सेल्फी’ को लेकर खास चर्चा की है. प्रधानमंत्री ने बताया कि हरियाणा में लिंगानुपात की काफी चर्चा हुआ करती थी.

PM Narendra Modi

सुनील की तारीफ, हरियाणा खुश

आगे कहा कि मुझे सुनील जी का ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान मिला और मैंने इसे मन की बात में शामिल किया. पीएम मोदी ने कहा कि सुनील जागलान जी का प्रभाव मेरे मन पर इसलिए था क्योंकि लिंगानुपात पर सबसे ज्यादा चर्चा हरियाणा में होती थी और मैंने भी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत हरियाणा से की थी. बेटी के साथ सुनील जी की सेल्फी मुझे बहुत अच्छी लगी और देखते ही देखते यह एक ग्लोबल कैंपेन में बदल गई. बात सेल्फी या तकनीक की नहीं थी बल्कि फोकस बेटी की अहमियत पर था.

सीएम ने पंचकूला में सुनी मन की बात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी भी सुनी. हरियाणा की हर विधानसभा में 100 जगहों पर 100- 100 लोगों ने एक साथ मन की बात सुनी. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात देश को एक करने का काम करती है.

100वें एपिसोड में हरियाणा के दो युवाओं का जिक्र करना हमारे लिए गर्व की बात है. जींद के सुनील जागलान और चरखी दादरी के प्रदीप सांगवान के कार्यों की प्रधानमंत्री ने सराहना की है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री हमारे खिलाडिय़ों और प्रगतिशील किसानों की तारीफ कर चुके हैं.

रेवाड़ी में सफाई कर्मियों ने सुनी मन की बात

हरियाणा में 630 अतिरिक्त संगठनों ने अपने- अपने स्तर पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी. रेवाड़ी में भी हजारों की संख्या में सफाई कर्मचारी एकत्रित हुए और मन की बात सुनी. इसके अलावा, 3614 ऐसे जनप्रतिनिधियों पंच, सरपंच, जिला पार्षद, प्रखंड समिति पार्षद व पूर्व विधायक या पूर्व पार्षदों ने भी मन की बात के लोकप्रिय संस्करण को सुना.

सरल पोर्टल पर भी सुन सकेंगे मन की बात

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सरल पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, जिसके लिए समय सीमा निर्धारित है. सुबह 10.30 बजे पोर्टल खुला और दोपहर 12.30 बजे तक मजदूरों को अपलोड कर दिया गया. इसके लिए बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से प्रशिक्षित कर दिया है. हर कार्यक्रम के आयोजक पहले से तय होते थे, उनकी संख्या और जगह भी तय होती थी. एक साथ 9,630 जगहों पर एक साथ एक्टिविटी की गई.

यहां सांसद और मंत्री रहे मौजूद

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद, मंत्री कंवरपाल गुर्जर शिवपुरी कॉलोनी जगाधरी, कमलेश ढांडा गांव चिरुखेड़ी राजौंद मंडल कलायत, जेपी दलाल भिवानी, मूलचंद शर्मा जींद, डॉ. बनवारी लाल गांव राजगढ़ पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी सुनने पहुंचे. बावल रेवाड़ी, ओम प्रकाश यादव नारनौल, सांसद सुनीता दुग्गल चौटाला ग्राम सिरसा, बिजेंद्र सिंह बूथ नंबर 9 दौलतपुर बरवाला, डीपी वत्स जींद, रमेश कौशिक गोहाना, अरविंद शर्मा झांग कॉलोनी रोहतक, रामचंद्र जांगड़ा सैन धर्मशाला महम रोहतक, धर्मबीर सिंह विद्या नगर भिवानी आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!