हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के संगठन विस्तार पर फिर फंसा पेंच, केन्द्रीय नेतृत्व ने लिया ये फैसला

नई दिल्ली | हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के संगठन के विस्तार का मामला फिर से लटक गया है. 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए दिल्ली में मैराथन बैठक कर रहा है. ऐसे में हरियाणा कांग्रेस संगठन की लिस्ट फाइनल होने में अभी और समय लगेगा.

Indian National Congress INC

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाने के लिए जुटे हुए हैं. ऐसे में इन राज्यों में प्रत्याशियों के नामों की फ़ाइनल सूची तैयार होने पर ही हरियाणा कांग्रेस संगठन का विस्तार किया जाएगा.

बता दें कि हाल ही में संगठन की लिस्ट को लेकर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी. उन्होंने इस मीटिंग के दौरान बताया था कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन विस्तार जल्द से जल्द करना होगा ताकि आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी को इसका फायदा मिल सके.

जिलाध्यक्षों की सूची तैयार

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने प्रदेश संगठन का खाका तैयार कर लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विरोधी खेमे की नाराजगी के बीच प्रभारी ने जिलाध्यक्षों की सूची तैयार कर ली है. जिलाध्यक्षों के साथ-साथ प्रत्येक जिले में कार्यकारी अध्यक्षों की भी लिस्ट तैयार की गई हैं और इसी लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे यदि प्रत्येक जिले में कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के फार्मूले से सहमत हुए तो ही उनकी सूची जारी की जाएगी. पहले चरण में जिलाध्यक्षों की सूची और दूसरे चरण में कार्यकारी अध्यक्षों की सूची जारी होगी.

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया का मानना है कि सभी को जोड़कर और साथ लेकर चलने का यह बेहतरीन फार्मूला हो सकता है. ऐसे में हुड्डा विरोधी खेमा इस फार्मूले से कितना सहमत है, यह देखने वाली बात होगी. वहीं, हरियाणा में कांग्रेस संगठन विस्तार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने भी मल्लिकार्जुन खरगे से नई दिल्ली में मुलाकात की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!