हरियाणा में अब इस दिन रहेगा जन्माष्टमी का अवकाश, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

चंडीगढ़ | हरियाणा में जन्माष्टमी के अवकाश को लेकर बने सस्पेंस के बीच प्रदेश सरकार ने छुट्टी के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि पहले हरियाणा सरकार ने 6 सितंबर को जन्माष्टमी अवकाश का नोटिफिकेशन जारी किया था लेकिन, अब इसे कैंसिल कर नई सूचना दी गई है.

School Holiday

बुधवार 6 सितंबर को होने वाला जन्माष्टमी का अवकाश अब कैंसिल हो गया है. अब हरियाणा सरकार का नया नोटिफिकेशन आया है, जिसके अनुसार हरियाणा सरकार के कार्यालय, स्कूल, बोर्डों, निगमों इत्यादि में दिनांक 7 सितंबर गुरुवार को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा.

प्रदेश में जन्माष्टमी के अवकाश को लेकर सरकारी कर्मचारियों के बीच बनी असमंजस की स्थिति को मनोहर लाल सरकार ने दूर कर दिया है. मुख्य सचिव संजीव कौशल के आदेशानुसार जारी पत्र में कहा गया है कि 7 सितंबर को गैजेटेड होलिडे रहेगा. यह अवकाश सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, शिक्षा विभाग और दूसरे संस्थानों के लिए लागू रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!