जानिए नूपुर शर्मा की राजनीतिक करियर से लेकर विवादों तक की पूरी कहानी

चंडीगढ़ | भारतीय जनता पार्टी ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. दोनों पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.आईए जानते हैं कौन है नूपुर शर्मा.

nupur sharma

कौन है नूपुर शर्मा

नूपुर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वह पहली बार 2015 में सुर्खियों में आईं जब भाजपा ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा. नूपुर भाजपा दिल्ली की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की सदस्य हैं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. नूपुर 2008 में एवीबीपी से छात्र संघ चुनाव जीतने वाली एकमात्र उम्मीदवार थीं. नूपुर भाजपा की युवा शाखा के अलावा दिग्गज नेताओं अरुण जेटली और अमित शाह के साथ भी काम कर चुकी हैं.

2010 में छात्र राजनीति छोड़ने के बाद, नूपुर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा में सक्रिय हो गईं और उन्हें मोर्चा में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई करने वाली नूपुर भी पेशे से वकील हैं. इसके अलावा उन्होंने बर्लिन से भी पढ़ाई की है.

बाद में जब मनोज तिवारी दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे, तब नूपुर को दिल्ली इकाई का आधिकारिक प्रवक्ता नियुक्त किया गया था. वर्ष 2020 में, उन्होंने जेपी नड्डा को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया.

नूपुर शर्मा का नेट वर्थ

नुपुर शर्मा ने 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में दायर हलफनामे में 14,79,046 रुपये की संपत्ति घोषित की थी. जिसमें 5,13,147 रुपये बैंक में जमा और 10 हजार रुपये नकद राशि के रूप में दिए गए.

नूपुर ने बॉन्ड, डिबेंचर और कंपनियों के शेयरों में 1,44,011 रुपये का निवेश किया था. उन्होंने बताया था कि उनके पास निसान सनी 2012 मॉडल की कार है, जिसकी कीमत 8,11,888 रुपये थी.

पहले भी कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं

2015 के हलफनामे के मुताबिक नुपुर शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 186, 332, 353 और 451 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

पिछले साल सगाई हुई

नूपुर की पिछले साल ही सगाई हुई थी. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. हालांकि, तब उन्होंने अपने मंगेतर के बारे में कुछ नहीं बताया था.

क्या है पूरा मामला?

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर इन दिनों पूरे देश में चर्चा है. शुक्रवार 27 मई को नूपुर एक नेशनल टेलीविजन न्यूज चैनल के डिबेट में पहुंचीं. बहस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग लगातार हिंदू धर्म का मजाक उड़ा रहे हैं. अगर ऐसा है तो वह दूसरे धर्मों का मजाक भी उड़ा सकती है. नूपुर ने आगे इस्लामिक मान्यताओं का जिक्र किया, जिसे कथित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और नुपुर पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया.

नूपुर का कहना है कि जैसे ही जुबैर ने वीडियो क्लिप शेयर की, इस्लामिक कट्टरपंथियों ने उन्हें रेप, सिर काटने की धमकी देना शुरू कर दिया. इसके लिए जुबैर जिम्मेदार हैं. नूपुर ने कहा, ‘मैंने पुलिस कमिश्नर और दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. मुझे संदेह है कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को नुकसान हो सकता है. अगर मुझे या मेरे परिवार के सदस्यों को कोई नुकसान होता है तो पूरी तरह से मोहम्मद जुबैर जिम्मेदार होंगे.

इस मामले में अब तक क्या हुआ है?

27 मई को टीवी डिबेट में बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. नूपुर ने इस मामले में जुबैर मोहम्मद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. नूपुर ने परिवार को जान से मारने की धमकी और रेप की धमकी देने की शिकायत की है. वहीं, नूपुर के खिलाफ भी दो मामले दर्ज हैं. सुन्नी बरेलवी संगठन रजा अकादमी और एक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता ने महाराष्ट्र के विभिन्न थानों में शिकायत दर्ज कराई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!