Haryana Weather News: हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार

चंडीगढ़, Haryana Weather News | हरियाणा में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आज से मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 18 से 19 फरवरी को बारिश के आसार हैं. चंडीगढ़ समेत 5 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. इसके लिए विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले 1 फरवरी से 5 फरवरी तक मौसम खराब रहा था.

weather barish 1

मौसम विशेषज्ञों ने कल रात से चंडीगढ़ समेत पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल और करनाल जिलों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. तापमान में गिरावट हो सकती है. 24 घंटे में फरीदाबाद सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया है जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री झज्जर में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आज देर रात से उत्तर भारत के राज्यों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है.

अब बढ़ रही गर्मी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सुबह के समय सूरज तेज चमक रहा है, जिससे दिन में ठंड का अहसास काफी कम हो रहा है. ठंड सिर्फ सुबह और रात में ही महसूस होती है. दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!