हरियाणा में पंजाब- चंडीगढ़- दिल्ली मार्ग पर टोल टैक्स बढ़ा, अब इतना लगेगा शुल्क

चंडीगढ़ | हरियाणा में अब वाहन चालकों के लिए टोल टैक्स महंगा हो गया है. टोल प्लाजा के लिए नई दरें निर्धारित कर दी गई हैं. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भिगान टोल प्लाजा पर नई दरें निर्धारित की हैं. टोल प्लाजा से गुजरने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों के चालकों को NHAI द्वारा निर्धारित दरों पर टोल देना पड़ता है.

TOLL

31 मार्च की रात 12 बजे से नई दरें हुई शुरू

31 मार्च की रात 12 बजे से नई दरों के अनुसार टोल वसूली शुरू हो गई है. अब 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले आसपास के गांवों में कारों और छोटे वाहनों के लिए मासिक लोकल पास 15 के बजाय 340 रुपये होगा, पहले यह पास 330 रुपये में मिलता था.

पंजाब- चंडीगढ़- दिल्ली मार्ग चलने पर बढ़ेगा बोझ

टोल दरें बढ़ने से पंजाब-चंडीगढ़-दिल्ली मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों की जेब पर असर पड़ेगा. सोमवार से वाहन चालकों को 5 से 35 रुपये तक अधिक टोल चुकाना होगा. अलग- अलग वाहन श्रेणियों के लिए अलग- अलग दरें तय की गई हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!