ओपी धनखड़ ने बनाई हरियाणा भाजपा की जंबो कार्यकारिणी, सीएम व मंत्री सहित सभी सांसद शामिल

चंडीगढ़ । करीब ग्यारह महीने पहले प्रदेश में सत्तासीन पार्टी की कमान संभालने वाले ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश भाजपा की जंबो कार्यकारिणी घोषित कर दी है. पहले जिला, ब्लॉक और अब प्रदेश कार्यकारिणी बिना किसी विवाद के घोषित करने के पीछे धनखड़ का संगठनात्मक कौशल बताया जा रहा है. धनखड़ ने प्रदेश कार्यकारिणी घोषित करते वक्त सभी क्षेत्र, वर्ग और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का ध्यान रखा है.

Om Parkash Dhankar

मुख्यमंत्री समेत सभी को किया शामिल

इतना ही नहीं, धनखड़ ने उन नेताओं को भी प्रदेश कार्यकारिणी में तव्वजो दी है जो विधानसभा चुनावों में हार के पश्चात पार्टी की मुख्य विचारधारा से दूर चले गए थे या फिर पार्टी गतिविधियों में उनकी सक्रियता ना के बराबर थी. इस क्रम में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पूर्व वित्तमंत्री व नारनौंद विधानसभा से चुनाव हारने वाले कैप्टन अभिमन्यु सहित पूर्व मंत्री विपुल गोयल,राव नरबीर सिंह व संतोष सांगवान को भी सम्मिलित किया है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकारिणी घोषित करते वक्त सभी प्रमुख नेताओं को तो तवज्जो दी हीं,साथ ही यह परवाह भी नहीं की कि किसे बनानें से कौन नेता नाराज होगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि कई जिलों में प्रमुख नेताओं के साथ उनके विरोधी भी कार्यकारिणी में अपनी जगह बना गए.

छः सदस्यीय मार्गदर्शक मंडल का गठन

पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे आत्मप्रकाश मनचंदा, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, जयनारायण सहित वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया, सीताराम बागड़ी और मेवात बेल्ट के दिग्गज नेता भानीराम मंगला प्रदेश भाजपा के मार्गदर्शक मंडल में रहेंगे.

22 जिलों से 107 सदस्यों को कार्यकारिणी में लेकर क्षत्रपों को किया संतुष्ट

प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य के 22 जिलों में से जिले की आबादी के हिसाब से कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए हैं. 107 सदस्यों में उन कार्यकर्ताओं को भी सम्मिलित किया गया है,जिनकी संस्तुति जिला व लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं ने की थी. भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों समेत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य सुधा यादव को भी धनखड़ ने कार्यकारिणी में तव्वजो दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!