Haryana CET Exam: 2 नवंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड, इतने साल तक वैलिड होगा सर्टिफिकेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप C और D की भर्ती के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Haryana CET Exam) की तैयारियां पूरी हो चुकी है और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड के चैयरमेन भोपाल खदरी ने स्पष्ट कर दिया है कि CET परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होगी. उन्होंने अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से दूर रहने को कहा है और बताया है कि 5 व 6 नवंबर को होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के साथ ही तमाम तैयारियां पूरी कर दी गई है.

STUDENT

सीईटी परीक्षा के आयोजन का जिम्मा संभाल रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारियों के साथ सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद मीटिंग कर चुके हैं और उन्होंने कहा है कि सीईटी परीक्षा का आयोजन निर्धारित शेड्यूल पर होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 5 जिलों झज्जर, रोहतक, जींद, चरखी दादरी और नूंह को छोड़कर बाकी सभी जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन जिलों में नकल के मामले ज्यादा होने की वजह से परीक्षा सेंटर नहीं बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा आयोजन के 1 से डेढ़ महीने बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

ये हैं परीक्षा का शेड्यूल

5 व 6 नवंबर को होने वाली सीईटी परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. वहीं 7 नवंबर को रिजर्व- डे रखा गया है ताकि कही दोबारा परीक्षा करवाने की नौबत आई तो इस दिन परीक्षा होगी. HSSC चैयरमेन भोपाल खदरी ने बताया कि निर्धारित दिनों पर पहली शिफ्ट में परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 11 बजकर 45 मिनट तक होगा. इस परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8 बजे रहेगा. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजकर 45 मिनट तक होगा. इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे रहेगा.

2 नवंबर को होंगे एडमिट कार्ड जारी

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड के चैयरमेन भोपाल खदरी ने बताया कि सीईटी परीक्षा के लिए 2 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा ग्रुप C की भर्ती के लिए हो रही है और ग्रुप डी के लिए अलग से परीक्षा होगी. इसका सर्टिफिकेट 3 साल के लिए मान्य होगा. भोपाल खदरी ने बताया कि ग्रुप C व D के लिए नौकरी की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों को दोनों परीक्षा अलग अलग देनी होगी लेकिन दोनों भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन एक ही बार होगा. वहीं, अभ्यर्थियों की सहुलियत के लिए परीक्षा केंद्र साथ लगते जिलों में दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!