हरियाणा के 1585 सरकारी स्कूलों की पोल खोल रिपोर्ट, आप ने खट्टर सरकार पर साधा निशाना

चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 1585 सरकारी स्कूलों में शौचालय नहीं है और इनमें से 538 लड़कियों के स्कूल हैं. इसके अलावा, 131 सरकारी स्कूलों में पेयजल की सुविधा नहीं है और 236 स्कूलों में तो बिजली कनेक्शन तक भी नहीं है. यहां तक ​​कि 321 सरकारी स्कूलों में चारदीवारी भी नहीं है.

school 3

सरकारी स्कूलों के लिए 8,240 अतिरिक्त कक्षाओं और 3,630 अन्य कमरों (विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर कक्ष, स्टाफ रूम आदि सहित) की आवश्यकता है. ऐसे ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाएगा क्योकि इन अहम सुविधाओ के अभाव में उन्हें कोई दूसरा रास्ता चुनना पड रहा है.

आप ने खट्टर पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रदेश में गिरते शिक्षा स्तर और स्कूलों की बदहाली को लेकर सीएम खट्टर पर निशाना साधा. उन्होंने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार हरियाणा को पिछड़ा बनाने का काम कर रही है. पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. पंजाब बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया और परिणाम 97.54 प्रतिशत रहा. घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार, पंजाब के सरकारी स्कूल 97.76 के परिणाम के साथ अव्वल रहे.

इसी तरह, दिल्ली में 10वीं में 99.49 फीसदी और 12वीं में 99.25 फीसदी बच्चे पास हुए जबकि इस बार हरियाणा बोर्ड का ओवरऑल रिजल्ट 65 फीसदी रहा है. पिछले साल की तुलना में परीक्षा परिणाम में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है. हरियाणा में इस साल 60 हजार से ज्यादा बच्चे फेल हुए हैं. यह परीक्षा परिणाम शिक्षा के प्रति खट्टर सरकार की गंभीरता को दर्शाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!